वोटबैंक के लिए कांग्रेस सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्जा हटे

वोटबैंक के लिए कांग्रेस सपा-बसपा नहीं चाहती AMU का अल्पसंख्यक दर्जा हटे

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

अलीगढ। अलीगढ़ की सभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया है।

जब सरकार के पैसे से AMU चलता है तो फिर यहां संविधान के हिसाब से आरक्षण क्यों नहीं होगा लागू-योगी आदित्यनाथ

खैर में सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया है

यूपी के जिन 9 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं उसमें एक सीट अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा की भी है. जहां पर सपा, बीजेपी और बसपा के नेताओं का लगातार जमावड़ा बना हुआ है. सभी नेता अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मैदान में उतरे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खैर के तहसील मैदान में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने AMU, 370 और कटोगे तो बंटोगे जैसे मुद्दों को उठाकर जनता से वोट मांगे.

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि. सुप्रीम कोर्ट का फैसले आया है, अलीगढ़ विश्वविद्यालय का अस्पसंख्यक दर्जा होना चाहिए या नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही सीएम योगी ने एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओबीसी और शेड्यूल कास्ट को आरक्षण नहीं देता है. लेकिन मुसलमान को 50% आरक्षण देता है. देश का संविधान तो आरक्षण देने की बात करता है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आरक्षण नहीं देता है.

सीएम योगी ने एएमयू के बहाने कांग्रेस सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जब विश्वविद्यालय सरकारी पैसे से चलता है तो एएमयू में आरक्षण भी मिलना चाहिए और नौकरी में भी आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन सवाल ये उठता है कि, आरक्षण क्यों नहीं मिलता. कांग्रेस नहीं चाहती है, समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है, बहुजन समाज पार्टी नहीं चाहती है, क्योंकि सबको वोट चाहिए. वोट बैंक बचाने के लिए लोग आपकी भावना के साथ और राष्ट्रीय अखंडता और एकता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, मैं आज आपसे कहना आया हूं अगर बंटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो नेक रहोगे, सुरक्षित रहोगे. इतिहास बताता है जब हम बैठे थे तो हमें राम मंदिर का अपमान का सामना करना पड़ा था. इसलिए मैं आपसे कहना आया हूं, यह बांटने वाले लोग आपके दुश्मन हैं. आपके सामने आपके चेहरे पर मीठे-मीठी बातें बोलेंगे और वोट की राजनीति करेंगे. लाल टोपी काले कारनामे इसको पनपने मत दीजिए उत्तर प्रदेश में.

आप सब लोग जानते हो पहले अलीगढ़ सुरक्षित नहीं था यहां पर हर दासवें दिन कर्फ्यू लगता था. दंगा होता था और त्योहार भी शांतिपूर्ण तरीके से नहीं बनाए जाते थे और गुंडागर्दी चरम पर थी. गरीब को राशन नहीं मिलता था. प्रधानमंत्री के नाम पर आवास योजना एक गांव में एक व्यक्ति को किसी को शौचालय नहीं मिलता था. पेंशन भी समाजवादी पार्टी के लोगों को मिलती थी, गरीबों को नहीं मिलती थी.

सीएम योगी ने कहा कि, अब पिछले पांच सालों में 15 करोड़ लोगों को लगातार राशन प्राप्त हो रहा है. आज अलीगढ़ की कनेक्टिविटी बड़े शहरों से हो रही है, एयरपोर्ट आपका चालू हो गया है. डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर का हब अलीगढ़ बन रहा है. ताला उद्योग भी पुनर्जीवित हो गया है और साथ-साथ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी बन गया है. देश और दुनिया में अपनी एक नई पहचान बना रहा है. राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय आज के लिए नहीं बल्कि यह आपने आने वाली पीढ़ियों के लिए है.

About विश्व भारत

Check Also

सुधीरभाऊंसाठी ‘लाडक्या बहिणी’ बनल्या रणरागिणी

बल्लारपूर – विधानसभा निवडणुकीत लाडकी बहीण योजना सुपरहिट ठरल्याने महायुतीचे पारडे जड झाल्याचे रिपोर्टस् मिळू …

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *