धोखा देने वालों को बर्फ की शिल्ली मे लिटाएंगे : आदित्य ठाकरे का विरोधियों पर हमला

धोखा देने वालों को बर्फ की शिल्ली मे लिटाएंगे : आदित्य ठाकरे का विरोधियों पर हमला

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई ।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व पर्यावरण मत्री आदित्य ठाकरे विरोधियों पर जमकर बरस रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अन्याय की परिभाषा हैं.

महाराष्ट्र में चुनावी शोर के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व पर्यावरण मत्री आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार को घेरा है. उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लेते हुए युवाओं की बेरोजगारी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व सिर्फ चुनावी है.

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मदनपुरा, भायखला विधानसभा में अपने प्रत्याशी मनोज जामसुतकर के लिए प्रचार किया. इस दौरान सभा के मंच से कहा, ”मदनपुरा में फुटबॉल की सबसे अच्छी टीम है, यहां बहुत टैलेंट है, लेकिन यहां जॉब नहीं है. एकनाथ शिंदे की सरकार यहां की जॉब को गुजरात ले जा रही है.

बदले के लिए नहीं, परिवर्तन के लिए लड़ रहा- आदित्य ठाकरे

उन्होंने आगे कहा, ”मैं बदले के लिए नहीं परिवर्तन के लिए लड़ रहा हूं. सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अन्याय की परिभाषा हैं. ये बटेंगे तो कटेंगे बोल रहे हैं. मैं कहता हूं कि हम बंट गए तो ये हमें और लूटेंगे.”

बीजेपी का हिंदुत्व चुनावी हिंदुत्व है- आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने ये भी कहा, ”इस विधानसभा में भी एक गद्दार है. कहते हैं मंत्री बनेंगे. तुम्हारी सरकार आएगी तब बनोगे न? मैं आज वादा करता हूं कि मेरी सरकार आएंगी तो जिन लोगों ने हमें धोखा दिया है उनको बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा. बीजेपी का हिंदुत्व चुनावी हिंदुत्व है.”

महाविकास आघाड़ी की बनेगी सरकार- आदित्य ठाकरे

उद्धव ठाकरे के बेटे ने राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार आने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, ”महाविकास आघाड़ी (MVA) की सरकार आएगी तो सबसे पहले मेरा एजेंडा होगा जॉब और जॉब. मै पीएम नरेंद्र मोदी जी को एक चैलेंज करता हूं कि वो बताएं कि यहां की इंडस्ट्री और जॉब गुजरात क्यों भेजा.”

बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे।राजनैतिक सूत्र की माने तो मराठवाडा पश्चिम महाराष्ट्र और मुंबई मे आदित्य ठाकरे की रैली मे हजारों कार्यकर्ताओं की भीड देखा जा रहा है।

About विश्व भारत

Check Also

सुधीरभाऊंसाठी ‘लाडक्या बहिणी’ बनल्या रणरागिणी

बल्लारपूर – विधानसभा निवडणुकीत लाडकी बहीण योजना सुपरहिट ठरल्याने महायुतीचे पारडे जड झाल्याचे रिपोर्टस् मिळू …

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *