Breaking News

उधम सिंह नगर,काशीपुर और गिरीताल में कांग्रेसियों का खासा माहौल

उधम सिंह नगर,काशीपुर और गिरीताल में कांग्रेसियों का खासा माहौल

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

गिरीताल। तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गिरीताल क्षेत्र में जोरदार धुंआधार प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना शुरु कर दिया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी विनोद शर्मा ने भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गिरीताल क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का अनुरोध किया है।

 

इस दौरान एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा कि क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता काशीपुर का विकास करना रहेगी। उन्होंने कहा कि गिरीताल एवं द्रोणा सागर का जन अपेक्षाओं के आधार पर सौंदर्यीकरण कराना भी उनके एजेंडे में शामिल है। चुनाव जीतने के बाद इस ओर कदम बढ़ाया जाएगा।

 

उधर, अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को गति प्रदान करते हुए संदीप सहगल बृहस्पतिवार को वार्ड संख्या 26 के अंतर्गत नगर निगम के समीप स्थित शिव मंदिर पहुंचकर आरती में शामिल हुए और प्रभु का आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनसामान्य से आने वाली 23 जनवरी को काशीपुर में बदलाव की मुहिम में अपना साथ व सहयोग देने की अपील करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 7 हर प्रताप नगर एवं राजाजीपुरम में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आम जनमानस को काशीपुर में परिवर्तन की धारा से जुड़ने एवं व्यक्तित्व के आधार पर अपना अगला मेयर चुनने का आग्रह करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतदाता जनता-जनार्दन को घर घर द्वार द्वार द्वार जाकर जनसंपर्क स्थापित किया है.

About विश्व भारत

Check Also

यूनिवर्सिटी में CM ममता बनर्जी के भाषण मे हंगामा

यूनिवर्सिटी में CM ममता बनर्जी के भाषण मे हंगामा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

सैकडों कांग्रेसी नेताओं का भाजपा मे शामिल होना शुरु

सैकडों कांग्रेसी नेताओं का भाजपा मे शामिल होना शुरु टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *