Breaking News
Oplus_131072

फडणवीस सरकार पर संकट : दिल्ली पहुंचे अजित पवार

फडणवीस सरकार पर संकट : दिल्ली पहुंचे अजित पवार

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई । CM देवेंद्र फडणवीस सरकार पर संकट आ सकता है? जल्द बाजी मे अजीतदादा पवार दिल्ली पहुंचे और सीधे अमित शाह से की मुलाकात की है.

एनसीपी नेता अजित पवार की अमित शाह से करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई. इस मौके पर अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे.

धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग बढ़ने के कारण महाराष्ट्र की सरकार दबाव में आ गई है.धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग बढ़ने के कारण महाराष्ट्र की सरकार दबाव में आ गई है. बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले ने अपने लपेटे में महाराष्ट्र सरकार को भी ले लिया है. महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या मामले से जुड़े जबरन वसूली मामले में वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया है. कराड मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी हैं. खुद मुंडे ने भी इस बात को स्वीकार किया है. बीजेपी विधायक सुरेश धस लगातार मुंडे का जिक्र कर रहे हैं. ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की चुप्पी चर्चा का विषय है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार चुप क्यों हैं? जहां ये सवाल राजनीतिक गलियारे में हर कोई पूछ रहा है वहीं एक बड़ा अपडेट सामने आया है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. यह दौरा अहम माना जा रहा है क्योंकि धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है.

मंत्री धनजंय मुंडे के इस्तीफे के लिए सभी पार्टी नेताओं का दबाव बढ़ रहा है ताकि संतोष दशमुख की हत्या की जांच निष्पक्ष रूप से हो सके. इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले सभी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने धनंजय मुंडे के इस्तीफे की भी मांग की. इसके बाद धनंजय मुंडे ने आनन-फानन में अजित पवार से मुलाकात की. इस्तीफे का दबाव बढ़ने के बाद धनंजय मुंडे ने मंत्रालय के हॉल में अजित पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद चर्चा है कि अजित पवार अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

अमित शाह और अजित पवार की मुलाकात की सही वजह?

अजित पवार की अमित शाह से करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई. प्रारंभिक जानकारी है कि यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में हुई है. दूसरी वजह ये है कि सुनेत्रा पवार को मिले सरकारी बंगले का निरीक्षण करने वह दिल्ली पहुंचे थे. धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर भी चर्चा होने की संभावना है. अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे.

संघ के मुरीद शरद पवार ने भतीजे से सुलह पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बूढ़ा नहीं हूं

संघ के मुरीद शरद पवार ने भतीजे से सुलह पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बूढ़ा नहीं हूं

फडणवीस की पुलिस पर अचानक क्यों भड़क उठे अजित पवार? पुणे में अफसरों को अल्टीमेटम दिया है.

दो फाड़ होगी शरद पवार की NCP? अजित पवार गुट ने दिया ऐसा ऑफर कि मच गया हड़कंप

बीड मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद चंद्र पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे ने सुबह अमित शाह से मुलाकात की. बीड जिले में हत्या, मारपीट और अपहरण की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बजरंग सोनवणे ने जिले में अपराध को कम करने के लिए बैठक की थी क्योंकि जिले में अपराध चरम पर पहुंच रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गणितात कच्चे : म्हणाले…!

राजकीय चाणक्य म्हणून राष्ट्रवादी काँग्रेसचे सर्वेसर्वा शरद पवार यांची ओळख होती. परंतु अलीकडे महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री …

चंद्रपूर जिल्ह्यात सेवा देण्याऱ्या IPS अधिकाऱ्याचा अपघातात मृत्यू

IPS दर्जाचे वरिष्ठ पोलीस अधिकारी डॉ .सुधाकर पठारे यांचा तेलंगणामध्ये रस्ते अपघातात मृत्यू झाला. ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *