Breaking News

सतपुडा टाइगर रिजर्व में भालू ने बाघ को खदेडा : डरकर भागा टाइगर 

सतपुडा टाइगर रिजर्व में भालू ने बाघ को खदेडा : डरकर भागा टाइगर

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नर्मदापुरम। सतपुडा रिजर्व वन परिक्षेत्र में भालू का गुस्सा देख आगे-आगे अपनी जान बचाकर भागता जंगल का राजा और पीछे-पीछे टाइगर को खदेड़कर भगाता भालू को देख वन कर्मि हतप्रभ रह गए. यह तस्वीरें मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र से कैमरे के सामने आई हैं. दरअसल, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के झुंड के पास पहुंच गया. लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले बाघ को भालुओं के सरदार ने कुछ तरह डराया कि वह दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाघ दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगा.

मॉर्निंग सफारी के दौरान इस अनोखे नजारे को नैचुरलिस्ट रामसिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. एसटीआर की जंगल सफारी के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के एसडीओ अंकित सिंह जामोद ने वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि मोबाइल पर की है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब सतपुडा टाइगर रिजर्व से रोमांचित कर देने वाली तस्वीर सामने आई हो, इससे पहले भी एसटीआर से भालू की फैमिली को देख जंगल के राजा द्वारा रास्ता बदलने और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सूअर ने बड़ी होशियारी से बाघ को चकमा देने की तस्वीरें भी सामने आई है।

About विश्व भारत

Check Also

ताडोबातील वाघांच्या अभयारण्यावर हत्तीचे अतिक्रमण

ओरिसातून स्थलांतरित होणाऱ्या रानटी हत्तींनी महाराष्ट्रातील वन खात्यासमोर आव्हान निर्माण केले आहे. याआधी साधारणत: चार …

आजपासून राज्यात मुसळधार पावसाची शक्यता

कमी दाबाचे क्षेत्र तयार झाल्याने राज्यभरात येत्या तीन ते चार दिवस वादळ वाऱ्यासह मुसळधार पावसाची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *