नई नवेली खूबसूरत दुल्हन ने पति को दिया झटका : मचा हड़कंप
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
रामपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के घुघली मे मायके से व्याह के ससुराल आयी सुहागरात से पहले नई नवेली खूबसूरत दुल्हन ने पति को दिया बड़ा झटका दे दिया है. सेपरेशन इलाके मे हडकंप मच गया .है
महाराजगंंज के घुघली में नई दुल्हन का कारनामा सामने आया है। नई दुल्हन ने सुहागरात से पहले ही ऐसा काम किया कि पूरे घर में हड़कंप मच गया। मामला थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है। दो दिन पहले ससुराल आई दुल्हन ननद के जेवर समेट अपने किसी साथी के साथ फरार हो गई। पति ने मायके वालों पर घटना में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा निवासी युवक की शादी कोठीभार थानाक्षेत्र के हरपुर पकड़ी उर्फ घिवहा निवासी युवती से सात फरवरी को हुई थी। वह दस फरवरी को अपने ससुराल आई थी। घर मे भीड़-भाड़ होने के कारण उसकी ननद ने उसी के कमरे में अपना जेवर रखवा दिया था।
दरअसल में जेवरात और रुपए लेकर नई दुल्हन फरार हो चुकी है.
दूसरी ओर पति का कहना है कि उसने तीन लाख पचास हजार का जेवर शादी में पत्नी को दिया था और लगभग दो लाख पचास हजार का जेवर उसकी बहन का था। आरोप है कि 11 फरवरी की रात आठ बजे सभी लोग घर व संबंधियों के खाने के इंतजाम में लगे थे, तभी वह सारा जेवर लेकर फरार हो गई। पूरी रात आसपास तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वह मायके में भी नहीं मिली।
घरवाले बोले- हम लोगों से अब कोई मतलब नहीं…
उसने बताया कि युवती के माता-पिता और भाई ने कहा कि उससे अब हम लोगों का कोई मतलब नहीं है। यहां दोबारा मत आना, इस बात को लेकर युवक ने उन लोगों के संलिप्त होने का संदेह जताया है। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले कीजांच की जा रही है।
किशोरी के अपहरण मामले में आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने दो दिनों के भीतर अपहृत किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कराते हुए आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है। पीड़िता की पिता के मुताबिक दो दिन पूर्व उसकी बेटी को आरोपियों ने बहला-फूसलाकर भगा ले गया था, जब वह चौराहे की तरफ गई हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित सहनवाज के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी।
सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्हन ने पति को दिया बड़ा झटका, किया ऐसा काम… पूरे घर में मच गया हड़कंप मचने वाला है ही.
निचलौल-महराजगंज मार्ग से हड़खोड़ा गांव के पास से गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में मिठौरा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की टीम शामिल रही।