Breaking News

बंद मकान मे मिला लापता महिला का शव : ताला तोडने पर हुआ खुलासा

बंद मकान मे मिला लापता महिला का शव : ताला तोडने पर हुआ खुलासा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मैहर । मध्यप्रदेश की विश्व विख्यात मां शारदा भवानी की धार्मिक नगरी मैहर के महाराजा नगर मे एक बंद मकान में बक्से से महिला की लाश मिली है.बताते हैं कि मकान के मुख्य दसबाजे पर तीन दिन से ताला लगा हुआ था. महिला के भाई ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना मे लिखाई थी.

मामला मैहर के महाराजा नगर में अंध्राटोघर मेला इलाके का है. यहां रहने वाली अनीता चौधरी का भाई संतोष रविवार की दोपहर बहन से मिलने पहुंचा था. पड़ोसियों से पता चला कि घर पर 3 दिन से ताला लगा है. अनीता को किसी ने भी आते-जाते नहीं देखा. इसके बाद संतोष थाने पहुंचा और अनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर

देर शाम करीब साढ़े सात बजे संतोष एक बार फिर रिश्तेदारों के साथ अनीता के घर पहुंचा.घर के अंदर झांकने पर तेज बदबू आ रही थी। उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया गया.ताला तोड़ने पर कमरे में खून के धब्बे दिखे. उसने तुरंत पुलिस को फोन लगाया. पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची.स्मार्टफ़ोन के ऑफ़र

यहां कमरे में रखा एक बक्सा खोला तो कपड़े में लिपटी अनीता की लाश मिली. पुलिस ने रात में घर सील कर दिया. सोमवार सुबह मामले की जांच शुरू की गई.

पुलिस ने पंचनामा बनाकर पड़ोसियों से पूंछताछ शुरू की

15 साल पहले पति की मौत हो गई थी,दोनों बेटे बाहर रहते हैं संतोष ने बताया कि अनीता देवी मां शारदा मदिर परिसर में सिंदूर की दुकान चलाती थी

उसके पति की करीब 15 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी.दो बेटे हैं. बड़ा मुंबई में नौकरी करता है, छोटा बेटा अपनी बुआ के साथ राजस्थान में रहता है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं. आशंका है कि आरोपी से महिला की हाथापाई और जोर जबरदस्ती हुई होगी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी. परिसर मे व्याप्त गुप्त कानाफूसी से पता चलता है कि उक्त महिला को पाने के लिए कोई विधुर युवका उस पर निगाहें गडाये बैठा था. और घर मे अकेली देख महिला के साथ अपनी वासना की भूख मिटाने के उद्देश्य से जोर जबरदस्ती करने पर भी वह नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी होगी. और वह फरार हो गया?पडोसी खुलकर सामने आने के लिए तैयार नहीं है.

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *