‘गौ-माता की जय’ बोलकर गौभक्त युवक सोनी ने अपनी उंगली काटी
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में रविवार देर शाम एक आदेश सोनी नामक गौभक्त युवक ने चापड़ से खुद के हाथ की उंगली काट ली। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक सोनी ऐसा करने से पहले बार-बार “गौ माता की जय” का नारा लगाता है। कहता है कि गौ-माता को इंसाफ नहीं मिल रहा, अब हमें ही बलिदान देना पड़ेगा।
चापड़ से अपनी उंगली काटने के बाद कहता है कि सरकार नहीं सुधरेगी और हमारी मां (गाय) की हत्या होती रहेगी। वीडियो डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर इलाके का बताया जा रहा है। युवक की पहचान आदेश सोनी के रूप में हुई है। युवक ने कहा कि सरकार गौ माता को राज्य माता घोषित करे।
वहीं मुंगेली जिले में एक कार चालक ने गाय के बछड़े को कुचल दिया। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला का है। बछड़े को रौंदने का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।आस-पास की कार डीलरशिप
गौ-माता के लिए युवक ने खुद पर किया वार
रायपुर के वीडियो में युवक धारदार चापड़ (नारियल छीलने वाला बड़ा चाकू) जैसी वस्तु से अपनी उंगली पर वार करता नजर आ रहा है। खून निकलने के बावजूद वह बार-बार “गौ माता जय” चिल्लाता है और घायल उंगली कैमरे के सामने दिखाता है।
व्याप्त चर्चाओं के मुताबिक गौभक्त युवक आदेश सोनी पिछले 10 सालों से प्रदेश में गौ हत्या बंद करने की मांगों को लेकर अनेकानेक विधायकों और सांसद सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्षों और सरपंचों के सामने बारंबार मांग करता फिर रहा है कि किसी भी तरह गौहत्याएं बन्द करवाई जाए. लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है. गौभक्त युवक आदेश सोनी ने प्रेसमीडिया को बताया है कि साले अनेक राजनेता और मंत्रियों को बीफ खाने का स्वाद और शौंक की लत लग गई है? इसलिए गोमांस और दारू के शौकीन राजनेता और मंत्री गौहत्या पर प्रतिबंध लगवाने के पक्ष हैं नहीं है.एक दिन गुस्से में आकर उसने नारियल छीलने के चक्कर से उसने अपनी ही अंगुली काट डाली. बताते हैं कि उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
वीडियो में युवक यह कहते सुना जा सकता है कि “हमारी गौ माता को इंसाफ नहीं मिल रहा है, अब हमें बलिदान देना ही पड़ेगा।” युवक का नाम आदेश सोनी है। उसने कहा कि राज्य सरकार गौ माता को राज्य सरकार घोषित करे।
गणेश उत्सव के दौरान सड़क पर हुई इस घटना से लोग डरे हुए हैं। किसी तरह का विवाद न हो, इसे देखते हुए रायपुर एसएसपी ने अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने और लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार सुबह मुंगेली जिले के नगर पंचायत बरेला में एक कार चालक ने गाय के बछड़े को टक्कर मार दी। इससे बछड़ा कार के नीचे आ गया। लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी और बछड़े के ऊपर चढ़ा दी। इसके बाद कार रिवर्स कर दोबारा रौंद दिया।