Breaking News

राहुल गांधी ने लालू से सीखी लजीज मटन बनाना : बहन प्रियंका भी खुश हूई

राहुल गांधी ने लालू से सीखी लजीज मटन बनाना : बहन प्रियंका भी खुश हूई

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने अपने हाथों से मटन में तमाम मसाले डाले और हाथ से अच्छी तरह मिलाया। इस दौरान,तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा यादव ने भी उनकी मदद करती रहीं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर मटन बनाया। राहुल गांधी ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। कुछ समय पहले ही राहुल गांधी ने बताया था कि लालू सबसे अच्छा खाना बनाते हैं। अब खुद राहुल गांधी ने लालू यादव से उनकी सीक्रेट रेसिपी सीखने उनके घर पहुंचे। वीडियो में राहुल लालू यादव के घर में प्रवेश लेते दिखाई देते हैं। लालू ने फूलों का गुलदस्ता देकर राहुल का स्वागत किया। लालू ने कहा, ”आइए स्वागत है। सबसे खुशी का दिन आ गया।” इसके बाद लालू ने राहुल गांधी को बिहार से मंगाए गए मटन की रेसिपी भी बताई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने हाथों से मटन में तमाम मसाले डाले और हाथ से अच्छी तरह मिलाया। इस दौरान, लालू की बेटी और सांसद मीसा भी उनकी मदद करती रहीं। राहुल ने सवाल किया कि पहली बार आपने कब बनाना सीखा? इस पर लालू ने जवाब दिया कि बहुत छोटे थे, छठी-सातवीं कक्षा में। पटना आए थे, जहां हमारे भाई लोग काम करने आए थे। यहां पर खाने में उनकी मदद करते थे और फिर वही से मैंने सीखा।” कांग्रेस सांसद ने लालू से पूछा कि बाहर किसी देश का खाना आपको पसंद है? इस पर लालू ने थाई फूड जवाब दिया। राहुल ने कहा कि मेरी बहन बनाती है, जिसे मैं आपको भिजवाऊंगा। राहुल गांधी के हाथ से बने स्वादिष्ट मटन खाकर सभी खुश हो गए.

राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान कहा कि मेरी बहन (प्रियंका) ने कहा है कि मटन को थोड़ा उसके लिए भी ले जाऊं। अगर नहीं ले गया तो बहुत दिक्कत हो जाएगी। इस पर संसद मीसा यादव और अन्य लोगों ने कहा कि हां जरूर। राहुल गांधी ने लालू यादव व उनके परिवार के अन्य लोगों के साथ खाना खाया। इस दौरान राहुल से भी सवाल किया गया कि क्या आपको कुकिंग आती है? इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब दिया कि हां, जब यूरोप में काम करता था, तब सीखना पड़ा। बेसिक चीजें बना लेता हूं, लेकिन एक्सपर्ट नहीं हूं।

राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव से राजनैतिक मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने पूछा कि हर 15-20 साल में बीजेपी वाले नफरत फैला देते हैं, इसकी वजह क्या है? इस पर लालू ने जवाब दिया कि राजनैतिक भूख जो होती है, वह मिटती नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों के मन में इतना दुष्प्रचार भर देते हैं कि पूरा ब्रेनवॉश कर देते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लालू यादव से पूछा कि हमारे जैसे अगली पीढ़ी के नेता आपसे क्या सीख सकते हैं? इस पर लालू ने जवाब दिया कि आपके माता-पिता, दादा-दादी ने जो देश को नई राह दी थी उसे भूलना नहीं है। तेजस्वी ने भी कहा कि प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव पॉलिटिक्स होनी चाहिए। देश के इतिहास, खूबसूरती को बचाकर रखना चाहिए। वीडियो के आखिरी में दिखाया गया कि राहुल गांधी लालू के घर से मटन अपनी बहन प्रियंका के लिए भी लेकर आए। प्रियंका ने रोटी के साथ मटन भी खाया। प्रियंका ने सवाल पूछा कि सही बताओ यह किसने बनाया है, जिस पर राहुल ने जवाब दिया कि मैंने, लालू और मीसा यादव ने। प्रियंका गांधी ने कहा कि अच्छा तीनों ने बनाया। ग्रुप कुकिंग थी बहुत अच्छी रही है.और मटन खाने में बहुत मजा आ गया.

About विश्व भारत

Check Also

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस 

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस   …

जल्द MC आने व कम उम्र में मां बनने से महिलाओं में इन बीमारियों का खतरा

जल्द MC आने व कम उम्र में मां बनने से महिलाओं में इन बीमारियों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *