Breaking News

देर रात फैक्ट्री में जोरदार धमाका : मालिक बुरी तरह झुलसा

देर रात फैक्ट्री में जोरदार धमाका : मालिक बुरी तरह झुलसा

 

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा स्थित जवा में दोना पत्तल फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ जिसमें, कंपनी संचालक गंभीर रूप से झुलस गया है. रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगांव में देर रात एक दोना पत्तल फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.यह धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का मजबूत चैनल गेट भी हवा में उड़ गया, और मौके पर मौजूद फैक्ट्री संचालक अभिषेक सिंह पटेल गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री संचालक अभिषेक सिंह पटेल रोज की तरह अपनी फैक्ट्री बंद कर घर लौट चुके थे.लेकिन, रात करीब 11 बजे वे किसी काम से (चार्जर लेने) दोबारा फैक्ट्री पहुंचे.इसी दौरान, एक जोरदार धमाका हुआ जिसने पूरे परिसर को दहला दिया.धमाके की प्रचंडता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभिषेक सिंह पटेल के कपड़ों में तुरंत आग लग गई और वे बुरी तरह से झुलस गए.

ग्रामीणों ने धमाके की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल अभिषेक सिंह पटेल को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.धमाके के कारण फैक्ट्री का अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमाके के पीछे आगजनी की आशंका हो सकती है.घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस को फैक्ट्री में प्रवेश करते समय पेट्रोल जैसी तेज गंध आ रही थी.यह संदिग्ध स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर फैक्ट्री में आग लगाने की कोशिश की होगी, जिसका परिणाम यह भीषण धमाका हुआ.

फिलहाल, जवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है.पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को पकड़ा जा सके.इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर किया है. फैक्ट्री मे हुए धमाका का कारण इलेक्ट्रिक सार्टसर्किट बतलाया जा रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

25 वर्षीय युवती नाबालिग लड़के को भगा ले गई

25 वर्षीय युवती नाबालिग लड़के को भगा ले गई   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

चोरी करायला गेला अन् पाय मोडून बसला : उंच इमारतीवरून कारवर मारली उडी

चोरी करायला गेला अन् पाय मोडून बसला : उंच इमारतीवरून कारवर मारली उडी “करू गेले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *