शताब्दी बहुदेशीय संस्था महादुला की तरफ से गुुमथी मे शिक्षक दिवस मना
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट
कोराडी। शताब्दी बहुउद्देश्यीय संस्थान महादुला कोराडी की तरफ से साई कल्याण प्रसारण संस्थान, गुमथी द्वारा संचालित दिव्यज्योति मतिमंद बालक एवं बालिका विशेष विद्यालय में शिक्षा दिवस उत्साहपूर्ण मनाया गया। छात्र छात्राओं ने सुस्वागतम् नृत्यगान प्रस्तुत किया। उपस्थित समुदाय भाव विभोर हुए।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक रत्नदीप रंगारी ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं और शालेय कर्मियों का पुष्प गुच्छ देकर सस्नेह सुस्वागतम् और अभिनंदन किया गया. तथा शिक्षक दिवस के संबंध मे अपने विचार प्रकट करते हुए शिक्षकों के योगदान के लिए बधाईयां दी।
इस अवसर पर अध्यापक पिल्लेश्वरजी, मोरे सर, श्रीमति. अंजलि मोरे मैडम, सुवर्णा मेश्राम मैडम, संगीता वाकोडे मैडम, कल्पना राउत मैडम, सैली जोशी मैडम, श्री विजय बोंडे सर, श्री अविनाश बंसोड़ सर, लता वारजुरकर मैडम, श्रीमती सुनीता बोंडे मैडम, श्रीमती। सोनू मोरे मैडम, नीलेश राजुरकर सर, श्रीमती प्रियंका ढोबले मैडम, श्रीमती श्रद्धा धकाते मैडम, श्रीमती ममता वाडेकर मैडम कैलाश शेंडे, संदीप खोबरागड़े, बिट्टू खंगारे, प्रदीप खोबरागड़े,इत्यादी बडी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधालय के पदाधिकारियों,शिक्षक, छात्र छात्राओं तथा नागरिकों ने आयोजक श्री रत्नदीप रंगारी का सहर्ष अभिवादन एवं बधाईयाँ दी।