Breaking News

गौ हत्या के विरोध में बंद रहा जिला : सभी समुदाय ने किया सहयोग

गौ हत्या के विरोध में बंद रहा जिला : सभी समुदाय ने किया सहयोग

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

सिवनी। शंकराचार्य नगरी सिवनी जिले की बैन गंगा भीमगढ डैम मे तैरते मिली गायों की निर्मम हत्या के विरोध में संपूर्ण जिला शुक्रवार को बंद रहा। कई हिन्दू संगठनों के आह्वान पर जिला पूरी तरह से बंद रहा। वही नैनपुर व बालाघाट शनिवार को बंद रखा जाएगा।

 

व्यापारी संगठन एवं सभी दुकानदारों ने बंद के आह्वान का समर्थन कर स्वयं दुकाने बंद रखी गई है।

 

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धूमा, धनोरा थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से 50 से ज्यादा गायों की निर्मम हत्या को लेकर आज शुक्रवार को जिला बंद कई संगठनों के द्वारा बुलाया गया है। जिसका असर देखने को मिल रहा है।

सभी हिन्दू संगठनों ने इस घटना का जमकर प्रतिकार किया है कि मध्यप्रदेश राज्य तथा केंद्र में भाजपा प्रणीत की सरकार होने के बावजूद भी बैन गंगा नदी मे गौ माता की लाश मिलना दुखद घटना है।

यह शासन के समक्ष एक बदनुमा दाग माना जाएगा। मामलेङकी सीबीआई जांच पड़ताल और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

About विश्व भारत

Check Also

बदल्यांसाठी किती पैसे दिले? मंत्री काय म्हणाले?

राज्यातील शालेय शिक्षण विभागामध्ये बदल्यांसाठी गैरप्रकार होत असल्याचा आरोप करण्यात आला होता. यामुळे सर्वत्र खळबळ …

तरुणीचे शारीरिक शोषण करणाऱ्या ‘पीडब्लूडी’ अधिकाऱ्याला अटक

लग्नाचे आमिष दाखवत ३० वर्षीय तरुणीचे मागील ७ वर्षांपासून शारीरिक शोषण करणाऱ्या सार्वजनिक बांधकाम विभागातील(पीडब्लूडी)अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *