Breaking News

बाजार में धड़ाम से गिरे टमाटर के भाव,और दूसरी सब्जियों ने बिगाड़ा जायका

बाजार में धड़ाम से गिरे टमाटर के भाव,और दूसरी सब्जियों ने बिगाड़ा जायका

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

रायपुर। आवक बढ़ने के कारण पखवाड़े भर पहले 80 से 100 रुपये किलो पहुंच चुका टमाटर इन दिनों 40 से 45 रुपये किलो पहुंच गया है. हालांकि वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते खराब होने से दूसरी सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है. पत्ता गोभी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे इसकी खपत बढ़ने को भी माना जा रहा है.

सप्ताह भर पहले तक 30 से 35 रुपये किलो में बिकने वाला बैगन इन दिनों 50 से 55 रुपये किलो और पत्ता गोभी भी 50 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में और भी तेजी आने की संभावना बनी है। बारिश के चलते सब्जियों की फसल काफी बर्बाद हुई है.

बुधवार को आमापारा, शास्त्री बाजार, गोलबाजार, टिकरापारा सब्जी बाजार में कुंदरु 50 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो, भिंडी 60 से 70 रुपये किलो, गोभी 80 रुपये किलो, अदरक 140 रुपये किलो बिकी. थोक सब्जी व्यावसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि आने वाले सब्जियों की आवक मांग की तुलना में काफी कमजोर बनी हुई है. इसके चलते ही कीमतों में तेजी बनी हुई है.

आलू 45 रुपये किलो पहुंचा

आलू-प्याज की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है. आलू इन दिनों 45 रुपये किलो तक बिक रहा है, वहीं प्याज की कीमतें 40 रुपये किलो पार हो गई है. इसी प्रकार लहसुन भी 240 रुपये किलो बिक रहा है

About विश्व भारत

Check Also

महोगनी पेड लगाओ और 12 साल बाद मुनाफा ही मुनाफा कमाओ

महोगनी पेड लगाओ और 12 साल बाद मुनाफा ही मुनाफा कमाओ टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

किसानों के अत्याधिक मुनाफा दायक है मशरूम की खेती

किसानों के अत्याधिक मुनाफा दायक है मशरूम की खेती टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट कानपुर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *