Breaking News

पं• बंगाल में चक्रवाती तूफान से हूई थी 60 हजार मौते

पं• बंगाल में चक्रवाती तूफान से हूई थी 60 हजार मौतें

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

कोलकाता। जानिए आज ही के दिन क्या हुआ था यहां खबर बंगाल की है आज ही के दिन यानी 5 अक्टूबर 1864 को पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई थी. कलकत्ता (कोलकाता) शहर में भीषण बाढ़ आ गई थी. एक अनुमान के मुताबिक इस तूफान ने 60 हजार लोगों की जान चली गई थी. तूफान खत्म होने के बाद बीमारियों और संक्रमण की वजह से भी हजारों जानें चली गई थीं. बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान ने पूरा शहर और बंदरगाह तबाह कर दिया था. इसे फिर से बनाने में कई साल लगे थे. इसके बाद साल 1865 में देश में पहली बार समुद्री तूफानों के लिए चेतावनी सिस्टम बनाया गया था. ऐसे में कलकत्‍ता चेतावनी (साइक्लोन सिग्नल) देने वाला पहला बंदरगाह बना. 5 अक्टूबर 1864 को कोलकाता में आए भयंकर चक्रवात की याद 160 साल बाद भी आज भी बंगाल के लोगों के दिलों में ताजा है. Also Read – महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून लगभग हर साल बंगाल के निवासियों को कई तरह के चक्रवातों से खतरा बना रहता है. पिछली तीन शताब्दियों में, 1737 से लेकर 2021 तक, बंगाल के लोगों ने डेढ़ सौ से ज्यादा चक्रवात तूफान का सामना किया है. 1737, 1864, 1874, 1876 और 1942 के अक्टूबर में बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात बहुत भयंकर थे और इनसे जान-माल का काफी नुकसान हुआ था. 5 अक्टूबर 1864 को कोलकाता में आया चक्रवात बंगाल के सबसे खतरनाक चक्रवातों में से एक था. यह दुनिया के सबसे विनाशकारी चक्रवातों में से एक था. चक्रवात की तबाही बहुत भयानक थी. उस तूफान में तब के अधिकारियों का अनुमान था कि करीब 60 हजार लोगों की जान गई होगी. कहा जाता है कि बंगाल में जान-माल के नुकसान का आंशिक रूप से ही पता लगाया गया था.

About विश्व भारत

Check Also

रतन टाटा हॉस्पिटलमध्ये दाखल!प्रकृती खालावली?

भारतातील प्रसिद्ध उद्योगपती रतन टाटा यांची तब्येत खालावल्याची बातमी समोर आली आहे. टाटा सन्सच्या माजी …

महंगे रिचार्ज पर सरकार का डंडा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने दिया जवाब

महंगे रिचार्ज पर सरकार का डंडा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने दिया जवाब टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *