Breaking News

स्वामी रामदेव की उछलकूद डुबकी देख हंस पड़ी हेमा मालिनी

स्वामी रामदेव की उछलकूद डुबकी देख हंस पड़ी हेमा मालिनी

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

प्रयागराज। महाकुंभ प्रयागराज के त्रिवेणी सगम में डुबकी लगाते समय योगगुरु बाबा रामदेव के बालों की इस अदा को देखकर वालीवुड अभिनेत्री और मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी खिखिलाकर हंस ने लगी. जिसे देखकर अन्य संत और महात्मा लोग भी मुस्कुराने लगे थे.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई है. आम लोगों से लेकर नेता-मंत्री, पंडित-पुरोहित समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड तक कई नामचीन लोगों ने संगम में पवित्र स्नान किया है. इस शादी स्नान में मथुरा से सांसद और जानी मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी शामिल हुईं. उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में डुबकी लगाई. उनके साथ योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी जम जमकर उछलकूद डुबकियाँ लगाई जिसे देखकर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी खिलखिलाता हंसने लगी थीं.

स्वामी रामदेव के बाल उछालने पर हंस पड़ी हेमा मालिनी

योग गुरु स्वामी रामदेव ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. डुबकी के बाद उन्होंने पानी में भीगे अपने बाल उछाले तो हेमा मालिनी हंस पड़ी. महाकुंभ के धार्मिक माहौल में एक हल्का-फुल्का पल सा महसूस होने लगा. वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे. योगगुरु बाबा रामदेव के बाल उछालने की कला देख सांसद हेमा मालिनी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

योग गुरु बाबा रामदेव की यह बाल उछालने वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. संगम में डुबकी के दौरान बाबा रामदेव के लंबे बालों को पानी में डालकर गीला करते हैं. इसके बाद बहुत तेजी ने उन्होंने अपने सिर को ऊपर किया. इस दौरान उनके बालों से पीछे खड़े लोगों के चेहरे पर पानी पड़ता है. हेमा मालिनी यह नजारा देख अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. उन्होंने जोर से ठहाका लगा दिया. उनके साथ मौजूद दूसरे साधु लोग भी हंसने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *