Breaking News

महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे बीजेपी नेता की कार पर हमला 

महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे बीजेपी नेता की कार पर हमला

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

एटा। उत्तरप्रदेश के एटा के पास भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री नाजिया खान इलाही की कार पर हमला हुआ है. उन्होने कहा- कि एटा से कट्टरपथियों ने पीछा किया था.नाजिा ने कहा कि शुरू से ही कटटरपथियों का निशाना मैं थी, लेकिन मेरी दोस्त ने सामने आकर इसे अपने ऊपर ले लिया। नाजिया इलाही खान ने रोते हुए आत्मसंरक्षण और मदद की गुहार की है,

भाजपा की अल्पसंख्यक नेत्री नाजिया इलाही खान पर हमला हुआ है। एक्सीडेंट के जरिए उनकी हत्या की कोशिश की गई है। ये आरोप नाजिया इलाही खान ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मैं अपनी दोस्त प्रिया चतुर्वेदी और एक अन्य 19 वर्षीय युवती के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रही थी। एटा से ही कुछ मुसलमानों (नाजिया इलाही ने मुल्ला कहा) ने हमारी कार का पीछा किया और टक्कर मार दी।

इसको लेकर नाजिया ने एक्स प्लेटफॉर्म एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी। वीडियो में नाजिया इलाही खान रोते हुए कहती हैं कि मैं दिल्ली से सभा करके निकली औऱ कुंभ में गंगा स्नान के लिए आ रही थी। जैसे ही हम लोग एटा पहुंचे, वहां से कुछ मुसलमानों ने हमारा पीछा शुरू कर दिया। मैं थी, प्रिया चतुर्वेदी जो कि स्पॉटलाइट विद प्रिया यूट्यूब चैनल चलाती है और हमारे साथ एक और बच्ची थी। प्रिया अपने चैनल पर सनातन धर्म का प्रचार करती है।

नाजिया बताती हैं कि मुल्लों ने बड़ी ही बेरहमी से हमारी कार का एक्सीडेंट किया है। उसमें प्रिया की तो पूरी खोपड़ी खुल गई है। उसके लिए दुआ कीजिए कि वो बच जाए। मेरे हाथ में चोट लगी है। काफी खून बह रहा है (रोते हुए)। भाजपा नेत्री कहती हैं कि मुसलमानों का टार्गेट शुरू से ही मैं थी, लेकिन प्रिया सामने आ गई और उसने इसे अपने ऊपर ले लिया। मेरी मदद कीजिए।

दरअसल में नाजिया को पहले से ही ज्ञातव्य है कि वह कट्टरपंथियो के निशाने पर है.और इसके पूर्व उन्हे जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी है, सरकार ने उन्हे सुरक्षा मुहैया करवाना चाहिए.

About विश्व भारत

Check Also

अर्जुन सदाशिव गोमासे यांचे निधन

  अर्जुन सदाशिव गोमासे यांचे निधन कमाल चौक नवा नकाशा येथील रहिवासी, अर्जुन सदाशिव गोमासे …

नागपुरातील बारूद कंपनीत स्‍फाेट : कामगारांचा जागीच मृत्‍यू

नागपूर (Nagpur)जिल्ह्यातील काटोल तालुक्यातील डोरली पासून जवळच असलेल्या कोतवालबड्डी येथील एसबीएल नामक बारूद कंपनीमध्ये आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *