BJP सरकार ने मध्य प्रदेश को बनाया भ्रष्टाचार की राजधानी
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिन्दवाड़ाl भाजपा की सरकार ने हमारे मध्यप्रदेश को कर्ज के गर्त में डुबो दिया। बेरोजगारी, अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है, हर काम का दाम तय है। भाजपा युवाओं का भविष्य नहीं बना पाई तो प्रदेश का भविष्य कैसे बना पाएगी। तस्वीर आप सभी के सामने हैं किस तरह मप्र को भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया है।
उक्त उदगार आज कमलनाथ ने पांढुर्ना जिले की सरगम टॉकीज में आयोजित पांढुर्ना जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।पांढुर्ना जिला कांग्रेस के आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माननीय कमलनाथ जी ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि सरकार के बड़े-बड़े दावे और वादों की पोल जनता के सामने खुलती जा रही है। प्रतिवर्ष भाजपा एक आयोजन करती है जिसे इन्वेस्टर समिट का नाम देकर जनता को निवेश और रोजगार के सपने दिखाए जाते हैं, किन्तु वे पूरे नहीं होते। मैंने कभी घोषणा या फिर वादे नहीं किए केवल निष्ठा पूर्वक कार्य किया जिसके परिणाम आप सभी के सामने हैं। देश व प्रदेश में छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना इकलौता ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक स्किल सेन्टर, सर्वाधिक केन्दीय विद्यालय लेकर स्कूल व कॉलेज है।
जिले में सर्वाधिक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कर गांवों को शहर से जोड़ा गया ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार व व्यापार को बढ़ावा मिले। यहां उपस्थित बुजुर्ग इस बात के गवाह है कि पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर चुनिंदा ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ करता था। संतरे व कपास की प्रोसेसिंग की एक भी यूनिट नहीं थी। किन्तु पांढुर्ना की जागरूक जनता के सहयोग से हम धीरे-धीरे आगे बढ़े और आज यहां का संतरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंच रहा है। मैंने छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के विकास के लिए अपनी जवानी समर्पित कर दी, आज मैं इस मंच से पुन: कहता हूं कि मैं अपना जीवन भी समर्पित करता हूं।
पांढुर्ना को केवल जिले का नाम दिया:- आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि डबल इंजिन वाली सरकार ने पांढुर्ना को जिला बनाएं एक वर्ष से अधिक हो चुका है, किन्तु आज भी यहां के लोगों को अनेकों कार्यों के लिए छिन्दवाड़ा की दौड़ लगानी पड़ती है। भाजपा ने पांढुर्ना को केवल जिले का नाम दिया है काम कुछ भी नहीं किया। कलेक्टर और एसपी नियुक्त करने से आम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होता। नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का निवेश समारोह आयोजित हुआ किन्तु निवेश मप्र के केवल नौ जिलों में आ रहा है, भाजपा ने जब पांढुर्ना को जिला बनाया तो फिर निवेश क्यों नहीं लाया। नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि यहां उपस्थित माताएं, बहनें इस बात की गवाह है कि भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले 3 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। तीन हजार रुपए देने की बात तो दूर भाजपा लगातार बहनों के नाम काटकर उन्हें योजना से वंचित कर रही। भाजपा की अन्य योजनाओं की स्थिति भी लगभग ऐसी है।
पांढुर्ना जिला कांग्रेस संगठन को लेकर श्री नाथ ने कहा कि पांढुर्ना में दमदार व नई पीढ़ी की कांग्रेस की टीम तैयार होगी। पांढुर्ना जिला प्रभारी रामू टेकाम, गंगा प्रसाद तिवारी, विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झलके, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, पूर्व विधायक जतन उइके, जिला समन्वयक भागवत महाजन, सौंसर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र यमदे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेहा जोगी ने भी आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में सुनील बुद्धराजा, लक्ष्मण चाके, कादर मंसूरी, सतीश बोडखे, योगेश खोडे, नीलिमा पाटिल, लता तुमडाम, रामशिला सूर्यवंशी, ज्ञानेश्वर गावंडे, जिमी टाकभवरे, हंसराज बारस्कर, देवेंद्र केदार, सुनील भांगे, रूपराव पुसदकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विश्वास काबे ने किया।
कमलनाथ-नकुलनाथ ने युवाओं को प्रदान किए ऑफर लेटर-युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की रोजगारोन्मुखी यात्रा सतत जारी है। नेताद्वय के द्वारा युवाओं को उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की इस श्रृंखला में जिले के 23 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी ने शिकारपुर कमलकुंज में ऑफर लेटर प्रदान किए साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से जिले की विभिन्न विकासखण्डों के युवाओं को एनआइआइटी फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत जिले के 23 युवाओं का देश की नामी आईटी कम्पनी टीसीएस में चयन हुआ है।
समस्त चयनित युवाओं को कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के हस्ते ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस अवसर पर नेताद्वय ने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की साथ ही सभी चयनित युवाओं को मन लगाकर व पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए निरंतर आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन किया। चयनित युवाओं ने नेताद्वय को दिया धन्यवाद:- जिले के विभिन्न ब्लॉकों के प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत चयनित हुए युवाओं ने ऑफर लेटर हाथों में लेकर कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का हृदय से धन्यवाद अदा किया। युवाओं ने कहा कि कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया कि वे ब्लॉक स्तर से निकलकर जिला मुख्यालय पहुंचे और यहां प्रशिक्षण गृहण करने के पश्चात अब देश की नामी आईटी कम्पनी से जुड़ने का अवसर भी कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की वजह से ही प्राप्त हुआ है। ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनआइआइटी फाउंडेशन के सेंटर संचालक अभिनित दुबे, रिजनल मैंनेजर विजय कुसुबे, आईटी ट्रेनर अभिलाष श्रीवास, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर प्रज्ञा राजपूत सहित चयनित युवा व कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
*पटवारी करते हैं किसानों से उगाही*
यहां कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गणों ने स प्रतिनिधि को बताया कि छिन्दवाडा जिला में कार्यरत समस्त पटवारीगण किसानों से किसी न किसी माध्यम से अवैध रूप से धन उगाही करते हैं, और तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को हर माह लाखों रुपए पहुंचाते हैं. कलेक्टर यह उगाही किया हुआ लाखों रुपए राजस्व मंत्री को पंहुचाया करते हैं. इस प्रकार पूरे मध्यप्रदेश से हर महिने 20 से 25 करोड रुपए राजस्व मंत्री के माध्यम से मुख्य मंत्री को पंहुचाया जाता है. वर्तमान परिवेश में भ्रष्टाचार के मामले में मध्यप्रदेश अग्रगण्य है.