CM देवेंद्र फड़नवीस ने NCP चीफ शरद पवार से मांगा समर्थन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मांगा समर्थन तो NCP चीफ शरद पवार ने फोन पर क्या जबाव दिया,
शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से कहा कि वो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने में असमर्थ है. शुक्रवार (22 अगस्त) को शरद पवार ने कहा कि सीएम फडणवीस ने उन्हें कॉल किया और उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा. सीएम फडणवीस ने गुरुवार (21 अगस्त) को राधाकृष्णन के लिए पवार और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से समर्थन मांगा था. देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होगा.शरद पवार ने कहा कि हमारी संख्या NDA से कम है,फिर भी हमे चिंता नहीं है. NCP चीफ शरद पवार ने मुंबई में कहा, ‘‘विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. भले ही हमारे पास राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से कम संख्या है, फिर भी हमें कोई चिंता नहीं है.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सर्वसम्मति से रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के सभी वोट रेड्डी को मिलेंगे. उसे (विपक्ष) अपनी ताकत का अंदाजा है. हम किसी आश्चर्य की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.’’
एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘‘एनडीए उम्मीदवार हमारी विचारधारा से मेल नहीं खाता. जब वह झारखंड के राज्यपाल थे, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जब सोरेन राज्यपाल से मिलने गए, तो उन्हें राजभवन में गिरफ्तार कर लिया गया.’’शरद पवार ने कहा है कि ऐसे उम्मीदवार के लिए समर्थन की उम्मीद करना उचित नहीं होगा.
शरद पवार ने कहा, ‘‘यह सत्ता के दुरुपयोग का एक ज्वलंत उदाहरण था और ऐसे उम्मीदवार के लिए समर्थन की उम्मीद करना उचित नहीं है. इसलिए, मैंने मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की.’’
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा था कि फडणवीस के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ठाकरे को फोन किया था और उनसे राजग उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया. एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा हैं. तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक हैं.