Breaking News

PM मोदी को गाली देने वाला मामला : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

PM मोदी को गाली देने वाले मामले पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। PM मोदी को गाली देने वाले मामले पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, ‘बिहार चुनाव में जवाब जरुर मिलेगा.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने PM मोदी पर अभद्र टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि देश की मां का अपमान जनता नहीं सहेगी, बिहार चुनाव में विपक्ष को जवाब मिलेगा.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘देश की मां का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा. पीएम मोदी के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करना बहुत ही गलत है’

एकनाथ शिंदे ने कहा, “भारत संस्कृति प्रधान देश है. राहुल गांधी ने हमारे पीएम के खिलाफ भला-बुरा बोला, लेकिन पीएम मोदी ने कभी उसका जिक्र नहीं किया. पीएम मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं. उनका 2047 तक विकसित भारत पर फोकस है. वे देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाने में जुटे हैं.”

‘करप्शन फर्स्ट’ की नीति पर चलता है विपक्ष- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि “2014 से पहले हर मीडिया में सिर्फ घोटाले की खबरें आती थीं. चारा घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला और कोलगेट घोटाला हुआ. 2014 के बाद विपक्ष को मोदी सरकार पर करप्शन का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि विपक्ष ‘करप्शन फर्स्ट’ की नीति पर चलता है और पीएम मोदी ‘नेशन फर्स्ट’ नीति पर चलते हैं.” उन्होंने कहा कि देश और देश के बाहर जाकर ऐसे बेदाग प्रधानमंत्री पर बार-बार आरोप लगाना, ये भारत नहीं पाकिस्तान का प्रेम है.

अभद्र टिप्पणी का बिहार को मिलेगा जवाब- शिंदे

डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी के मां का संबंध किसी राजनीति नहीं है और मोदी पर उनका आशीर्वाद था. उन्होंने कभी नहीं जताया कि उनका बेटा प्रधानमंत्री है. पीएम मोदी ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली, उनके खिलाफ आरोप लगाना गलत है और देश की जनता इसका करारा जवाब देगी. बिहार की जनता भी आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगी.

विपक्ष की ओर से वोट चोरी के मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि “जब ये लोग जीत जाते हैं, तो ईवीएम ठीक है और हार जाते हैं, तो वोट चोरी का आरोप लगाते हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे अनाप-शनाप बोलते हैं. महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में उनको करारा जवाब दिया है और अब बिहार की जनता भी मुंहतोड़ जवाब देगी.”

लंदन में बनाया जा रहा महाराष्ट्र भवन

लंदन में महाराष्ट्र भवन के निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि “यह बहुत गर्व की बात है कि लंदन में महाराष्ट्र भवन बनाया जा रहा है. बुधवार को सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है और इसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की कीर्ति का लंदन पहुंचना हमारे लिए गर्व का क्षण है. साथ ही, हमारे देश के 11-12 किले अब यूनेस्को में नामांकित हुए हैं, जो वैश्विक स्तर पर बहुत सम्मान की बात है.

About विश्व भारत

Check Also

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ दुनिया का सबसे बडा एनजीओ: PM मोदी का कथन

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ दुनिया का सबसे बडा एनजीओ:PM मोदी का कथन   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

अज्ञात कारणों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे गांधी और खरगे

अज्ञात कारणों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे गांधी और खरगे टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *