20 साल की लड़की को हेयर कलर पड़ा भारी : किडनी में सूजन
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। वर्तमान परिवेश मे अधिकांस लडकियों में हर कोई अपने फेवरेट सेलेब्रिटी की तरह अपना लुक रखना चाहती है या फिर उसकी तरह दिखने के लिए उनके फैशन या ब्यूटी टिप्स फॉलो करती है. चीन में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें 20 साल की एक लड़की को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह दिखना इतना भारी पड़ गया कि उसे किडनी से संबंधित बीमारी हो गई है. जब लड़की को समस्याएं होने लगीं तो वह हॉस्पिटल पहुंची और जांच में पता चला कि उसकी किडनी में सूजन आ गई है.
न ई दिल्ली। पडोसी मुल्क चीन मे एक 20 साल की लड़की हर महीने अपने पसंदीदा स्टार की तरह अपने बालों में कलर कराने के लिए सैलून जाती थी और अपने बाल उसी रंग में कलर कराती थी जिसमें उसका फेवरेट स्टार कराता था. कुछ समय बाद लड़की को पेट और ज्वाइंट्स में दर्द और पैरों पर लाल निशान की शिकायत होने लगी. जब वह डॉक्टर के पास पहुंची तो पता चला कि उसे किडनी में सूजन है जिसे किडनी इंफ्लेमेशन कहा जाता है.
झेंगझोउ पीपुल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ताओ चेनीयांग ने इंटरव्यू के दौरान बताया, अक्सर बाल कलर करने से स्कैल्प के माध्यम से शरीर में जहरीले तत्व का जमना शुरू हो जाता है जो फेफड़ों-किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकते हैं. मार्केट में कई ऐसे कलर या डाई भी मौजूद हैं जिनमें सीसा (lead) और पारा (mercury) जैसे खतरनाक तत्व पाए जाते हैं.
हालांकि, लड़की ने किसी भी स्टार का नाम तो नहीं बताया है लेकिन वो किसी कोरियरन पॉप स्टार से संबंधित हो सकता क्योंकि वे लोग अक्सर लुक्स और प्रमोशन के लिए अपने बालों का रंग बदलते रहते हैं.
पहले भी आ चुके हैं मामले
अमेरिका में भी पूर्व हेयरस्टाइलिस्ट हेक्टर कॉर्वेरा ने 2025 की शुरुआत में 10 कंपनियों के खिलाफ लॉस एंजेलिस में मुकदमा दायर किया था. उनका दावा है कि उन्हें ब्लैडर कैंसर हुआ क्योंकि वे हेयर डाई में कार्सिनोजेनिक (कैंसर पैदा करने वाले) केमिकल्स के संपर्क में रहे. जब उनसे डॉक्टर ने पूछा कि आप क्या काम करते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं हेयरड्रेसर हूं तो उन्होंने भी हेयर कलर्स की ओर इशारा किया था.
उन्होंने मुकदमे में दावा किया था कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के रिसर्च और पैकेजिंग में लापरवाही बरती और यूजर्स को इसके खतरों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी.
हेयर डाई कराते समय ध्यान रखें ये बातें
यदि आप हेयर कलर या डाई करा रहे हैं तो साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए कुछ सावधानियां जरूर रखें ताकि इसके साइड इफेक्ट्स से बच सकें.
डाई लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट जरूर करें. इस टेस्ट में बालों के थोड़े से हिस्से पर कलर लगाया जाता है और देखा जाता है कि कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है.
हेयर कलर लगाने से तुरंत पहले बाल धोने से बचना चाहिए क्योंकि इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑइल्स स्कैल्प को केमिकल्स से बचाते हैं.
हमेशा अमोनिया-फ्री और पैराबेन-फ्री हेयर डाई या कलर का इस्तेमाल करें. सस्ते ब्रांड पर ना जाएं.
अगर आपके बाल पहले से ही अधिक ड्राई या डैमेज्ड हैं तो पहले डीप-कंडीशनिंग करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, उसके बाद ही हेयर कलर कराने का सोचना चाहिए.