नगराध्यक्ष पद के लिए अधेड खूबसूरत महिलाओं को उम्मीदवारी टिकट का विरोध
नागपुर। दिसंबर 2025 मे नागपुर जिले की दो नगर पंचायत चुनावों मे नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए बाहरी बालबच्चेदार अधेड खूबसूरत महिलाओं को टिकट देने का शिलसिला शुरु है.
जबकि स्थानीय महादुला और बोखारा नागरपंचायत और महादुला नगर पंचायत मे नगराध्यक्ष पद के लिए स्थानीय अनुभव कुशल और हायफाय पढी लिखी इज्जतदार परिवार की अनेक महिलाएं मौजूद है.
परंतु राजनेताओं को अपने हाईकमान लीडरों का विस्तर गर्म करने के लिए उन्हें अधेड किस्म की खूबसूरत महिलाओं की सख्त जरूरत है. कांग्रेस कामगार सेल के जिलाध्यक्ष आकाश सतीज ऊके ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी विरोधी पक्ष नेता श्री बडेट्टीवार मुख्य मंत्री मुख्यमन्त्री श्री देवेन्द्र फडणवीस जिले के पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे और जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे जाने वाले ज्ञापन मे बताया कि नागपुर से 200 किलोमीटर दूर से यहां कमाने खाने आये मजदूर कामगार परिवार की बालबच्चेदार अधेड खूबसूरत महिलाओं को नगराध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी टिकट दिए जाने का बाजार मे वातावरण का शिलसिला शुरु है.उन्होंने
कांग्रेस कामगार सेल की तरफ से इसके लिए तीव्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है.