Breaking News

ज्योतीराधीत्य सिंधिया खिलाफ CM शिवराज : मध्यप्रदेश में बीजेपी विरोधी लहर

 

✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश के खानदानी सुप्रसिद्ध राजे-महाराजे सिंधिया घराने के युवक ज्योतिरादित्य के शुभाकांक्षियों के खिलाफ CM शिवराज सिंह चौहान के सहयोगी नेताओं द्धारा वारंवार तर्कसंगत अनादर के चलते चहुंओर सत्ता विरोधी लहर चल पडी है? बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के वफादारों के साथ तर्क वितर्क गुटबाजी की वजह से बीजेपी का प्लान बिगड रहा है। मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस में चले गए हैं. जाने वाले दो नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार माने जा रहे थे.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच दल-बदल देखा जा रहा है. बीजेपी में सत्ता विरोधी लहर की अटकलें हैं. पिछले तीन महीने में बीजेपी के तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
राज्य में ‘महाराज’ के नाम से मशहूर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो वफादारों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस में जाने वाले नेताओं ने कहा है कि बीजेपी में उन्हें तवज्जो नहीं मिल रही थी,CM के नजदीकी वफादारों की तरफ से वारंवार अपवादात्मक तर्क वितर्क और अनादर के चलते वफादारों ने पार्टी छोड़ दी. बीजेपी पर गुटबाजी के चलते नेताओं के पलायन के आरोप लग रहे हैं.इतना ही नहीं CM शिवराज सिंह चौहान के विश्वासपात्र एवं नजदीकी नेताओं ने ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा सिंधिया को अंग्रेजों का दलाल कहकर खिल्लियां उडाने में जरा भी कसर नहीं की है। इससे सिंधिया परिवार छुब्ध है

बतादें कि 2018 में कांग्रेस ने बेहद मामूली अंतर से विधानसभा चुनाव जीता था, इसलिए साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी सर्तकता से अपने प्लान पर काम कर रही है. इसकी एक बानगी 27 जून को देखने को मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ अभियान शुरू किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार दे रहे दगा?

मार्च में बीजेपी नेता यादवेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 14 जून को शिवपुरी के एक बीजेपी नेता बैजनाथ सिंह यादव ने एक बड़ी कार रैली निकालकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वहीं, 26 जून को शिवपुरी जिले में बीजेपी के उपाध्यक्ष रह चुके और सिंधिया के वफदार नेता राकेश कुमार गुप्ता कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने भी एक बड़ी कार रैली निकाली थी.

बैजनाथ सिंह यादव और राकेश कुमार गुप्ता सिंधिया के वफादार माने जा रहे थे. माना जा रहा है कि दोनों के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी कांग्रेस में चले गए जो स्थानीय जिला और पंचायत पर विभिन्न पदों पर थे. दोनों नेताओं ने कहा कि वे टिकट पाने के लिए कांग्रेस में नहीं लौटे हैं, बल्कि कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं.

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नेताओं ने क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बैजनाथ सिंह यादव ने कहा, कि CM के नजदीकी कार्यकर्ताओं के अपमान की वजह से”बीजेपी में घुटन सी लग रही थी. मैंने छोड़ा क्यों कि वहां खुद को असम्मानित महसूस नहीं कर रहा था. बीजेपी नेताओं ने मेरे साथ ठीक से बर्ताव नहीं किया है. इसलिए मेरे पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.”राकेश कुमार गुप्ता ने भी ऐसा ही हाल बयां किया. उन्होंने कहा, ”हमने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ी थी और सोचा था कि कुछ सम्मान मिलेगा लेकिन वैसा नहीं हुआ. मैं मार्च में उनसे (सिंधिया) मिला और बताया कि मुझे नहीं लगता है कि मैं पार्टी में हूं. उन्होंने मुझे इसे कुछ वक्त देने और एडस्ट करने के लिए कहा. मेरी उनसे कभी लंबी बात नहीं हुई जिसका उन्होंने वादा किया था. मैंने बस छोड़ दिया. वह (सिंधिया) उन कार्यक्रमों में शामिल हुआ करते थे जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं को जगह देने की कोशिश की और हमारे बारे में भूल गए.”

रिपोर्ट में एक कांग्रेस नेता के हवाले से लिखा गया, ”बीजेपी में पूर्व कांग्रेस नेताओं और बीजेपी के दिग्गजों की बीच तनाव के कारण अंदरूनी कलह हो रही है. वे (बीजेपी) उन्हें (पूर्व कांग्रेस नेताओं को) जगह नहीं दे पा रहे हैं.”

बीजेपी का प्लान क्या होगा?

बता दें कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 और बीजेपी ने 107 सीटें जीती थीं. मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 112 सीटों का है. मार्च 2020 में कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते 22 नेता ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली थी.

अगर सिंधिया के साथ कांग्रेस से आए नेताओं का असंतुष्ट होने का सिलसिला जारी रहता है तो बीजेपी के मुश्किल खड़ी हो सकती है. इससे बीजेपी की ओर से शुरू किए गए बूथ स्तर के अभियान पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए पार्टी को और जोर लगाना पड़ सकता है.

क्या बीजेपी वाकई सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है?

मध्य प्रदेश को लेकर हाल में एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ओपनियन पोल किया था, जिसमें आज चुनाव होने की सूरत में बीजेपी को 106 से 118 सीटें और कांग्रेस को 108 से 120 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने 27 जून को एबीपी न्यूज से कहा था कि बीजेपी चौथी बार अपनी सरकार पूरी कर रही है और पोल में जो आंकड़ा आया है, उसका सीधा मतलब है कि सरकार को लेकर कोई एंटी इनकम्बेंसी जैसा फैक्टर नहीं है. उन्होंने कहा था कि अगर सत्ता विरोधी लहर होती तो आंकड़े बहुत नीचे आते. कुछ एक विश्लेषकों ने भी ऐसी ही राय जाहिर की थी. बहरहाल, चुनाव के नतीजे ही अटकलों पर विराम लगाएंगे

भाजपा में अंतर्कलह के जिम्मेदार है CM शिवराज

सर्वेक्षण के मुताबिक CM.शिवराज सिंह चौहान को सिर्फ अपने मुख्यमंत्री पद बना रहे की लालसा सता रही है उन्हे भारतीय जनता पार्टी के स्वाभिमान और पार्टी संगठन मजबूती की जरा सी भी चिंता और फिक्र नहीं है। नतीजतन इसी बात को लेकर भाजपा हाईकमान चिंतित है। इसके लिए शिवराज सिंह को जिम्मेदार माना जा रहा है?

About विश्व भारत

Check Also

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

तब्बल ५२ वर्षानंतर मंत्री पोहचले स्वतः च्या गावात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वर्धा शहरात भरगच्च कार्यक्रम होता. एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *