Breaking News

…’जेल में चक्की पीसने के डर से’ अजीत पवार की भाजपा-शिवसेना गठबंधन में घुसपैठ!

 

✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

मुंबई । महत्वाकांक्षा नहीं ‘जेल मे चक्की पीसने के डर’ से अजीत पवार को बगावत करना पड रहा है?
महाराष्ट्र में राजनीति के चाणक्य NCP चीफ शरदचंद्र पवार के करीबी सूत्र की माने तो गत अप्रैल माह मे राकापा नेता अजीतदादा ने भाजपा का दामन थामने का मन बना लिया था। परंतु अजीतदादा के चाचाश्री शरद पवार ने गुप्त बैठक मे स्पष्ट कहा था कि अगर भतीजा अजीत पवार को मुख्यमंत्री पद से विभूषित किया जाता है तो अजीत को भाजपा शिवसेना गठबंधन मे शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है? तब अजीतदादा ने पत्रकारों को स्पष्ट रूप से कहा था कि ये सब व्यर्थ अफवाह है मै NCP नेता हूं और वे अपनी पार्टी NCP संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे? तब BJP के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी पत्रकारों से कहा था कि अजित पवार के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं हूई है? परंतु भाजपा के कर्मठ DCM देवेन्द्र फड़णवीस के भाषण की वीडियो प्रसारित हुई जिसमें अजीतदादा चक्की पीसिंग पीसिंग कहा गया है जिसका वीडियों सभी तरह गूंज उठा फिर क्या है
महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक सा बड़ा भूचाल और उलटफेर हुआ. चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर भतीजे अजीत पवार ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन से हाथ मिला लिया और वहां NCP में मानो भूचाल ही ला दिया. उसके बाद शरद पवार ने भी आव देखा और ना ताव देखा NCP के तीन नेताओं को पार्टी से निकाल दिया और अपने मेंगास्टॉर यशवंतराव चह्वाण के जिले में रैली कर शक्ति-प्रदर्शन किया. बहरहाल, अजीत पवार के बाहर जाने के पीछे कई लोग चाचा से नाराजगी तो कई लोग उनकी अति-महत्वाकांक्षा को वजह बता रहे हैं. इस बीच लोग यह भूल जा रहे हैं कि ‘जेल जाने के डर’ ने भी अजीत पवार के दल-बदल में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और असली कारण तो यही है.

अजीत पवार का यही होना था

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में, हरेक व्यक्ति इस बात को जानता था कि आज नहीं तो कल अजीत पवार राकांपा से निकल जाएंगे. अजीत पवार ने विद्रोह कर उन लोगों को सही साबित किया और ‘एक’ उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हुए. (मैं यहां ‘एक’ उप-मुख्यमंत्री लिख रहा हूं, क्योंकि महाराष्ट्र में अब दो उप-मुख्यमंत्री हैं). अब हरेक व्यक्ति अजीत पवार के विद्रोह के कारणों पर सोच रहा है. निस्संदेह, वह अतिशय महत्वाकांक्षी थे, लेकिन मेरी नजर में वह तो द्वितीयक कारण है. दल-बदल का प्राथमिक कारण तो उनके जेल जाने के डर में छिपा था.

अजीत पवार के सरकार में शामिल होने के बाद से ही फडणवीस का 2019 का एक चुनाव-प्रचार का वीडियो वायरल हो रहा है. फिल्म शोले के मशहूर डायलॉग की नकल करते फडणवीस बोल रहे हैं, ‘मैं अगर सत्ता में लौटा तो अजीत दादा जेल जाएंगे और वह चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग’. हालांकि, कुछ ही दिनों बाद फडणवीस को अजीत पवार के साथ मंत्री पद की शपथ लेते देखा गया. 2019 में भी अजीत पवार ने एनसीपी से विद्रोह कर भाजपा से हाथ मिलाया था. वैसा करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि महाविकास आघाड़ी को सत्ता में आना ही था और वह डिप्टी सीएम बनाए ही जाते (कुछ दिनों बाद वह बने भी, जब विद्रोह के असफल रहने पर वह वापस पार्टी में लौट आए).

दरअसल, अजीत पवार ने विद्रोह किया क्योंकि करोड़ों के सिंचाई-घोटाले की जांच की आंच उनको झुलसा रही थी. जिन तीन दिनों तक, फडणवीस और अजीत पवार ने सत्ता साझा की, अजीत पवार को भ्रष्टाचार-निरोधी ब्यूरो ने क्लीन चिट दे दी. विद्रोह असफल रहा, लेकिन अजीत पवार पर मुकदमा न चला. हालांकि, चीनी सहकारिता का एक और मामले में अजीत पवार का नाम आया था. सरकार के पास जांच एजेंसियों को फिर से मामला खोलने का आदेश देने का अधिकार था और यही बात अजीत पवार के खेमे को चिंतित कर रही थी.
जेल जाने के डर से बदला नेताओं का दिल
अगर आप उन नेताओं के नाम को देखें, जिन्होंने अजीत पवार के साथ विद्रोह किया है, तो आप पाएंगे कि उनमें से अधिकांश के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां आपराधिक मामलों की जांच कर रही है. हालिया वर्षों में, ईडी और सीबीआई ने महाविकास आघाड़ी के आधा दर्जन नेताओं जैसे छगन भुजबल, समीर भुजबल, अनिल देशमुख, नवाब मलिक और संजय राउत को गिरफ्तार किया है. इसलिए, इन विद्रोहियों के ऊपर कैद का खतरा तो वास्तविक था. हालांकि, अब भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद वे राहत पा सकते हैं.
यह महाराष्ट्र के लिए पुनर्मंचन (देजा वू) है. पिछले साल, शिवसेना से कई ने विद्रोह किया था, जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने मुकदमे दायर किए थे, लेकिन सत्ता में आते ही, उनके इन एजेंसियों द्वारा ‘परेशान’ करने की कोई खबर नहीं है. अजीत पवार को कैद के डर ने भाजपानीत गठबंधन में शामिल होने को बाध्य किया है, लेकिन इसमें उनका घाटा भी है. उनके पास वह आजादी और अधिकार नहीं रहेगा, जो एनसीपी में था. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी, भाजपा का हाथ ही सीटों के समझौते में ऊपर रहेगा. कुल मिलाकर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजीत पवार का वजन घट ही गया है. हो सकता है कि राजनेताओं का जेल में ‘खास खयाल’ रखा जा रहा है, लेकिन वैसी जगह कोई रहना नहीं चाहता. जेल जाने के डर ने महाराष्ट्र और देश की राजनीति में खासी भूमिका निभाई है.

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

About विश्व भारत

Check Also

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

तब्बल ५२ वर्षानंतर मंत्री पोहचले स्वतः च्या गावात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वर्धा शहरात भरगच्च कार्यक्रम होता. एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *