पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की कार्रवाई से पुलिस प्रशासन में उत्साह
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट
गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणालियों के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार की इस कार्रवाई से पुलिस बल में हड़कंप मच गया है. दो अलग-अलग घटनाओं में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. वहीं नागपुर पुलिस बल में उत्साह का वातावरण व्याप्त है।
बताते हैं कि दो अलग-अलग घटनाओं में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पुलिस चौकी में जुआ खेल रहे तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, दूसरी घटना में शांतिनगर थाना अंतर्गत देर रात ड्यूटी से लौट रहे यातायात विभाग के एक सिपाही को लकड़गंज थाने में पदस्थ नशे में धुत्त पुलिस सिपाही ने बुरी तरह पीटा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने मारपीट करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है.
जुआ खेलने के आरोप में पुलिस चौकी के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया
दो दिन पहले नागपुर शहर के लकड़गंज क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने का वीडियो सामने आया था. अब इस वीडियो की हर तरफ चर्चा होने के बाद पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इस वीडियो में दिख रहे तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. रविवार दोपहर करीब 3 बजे तीन पुलिसकर्मी शहर के लकड़पूल इलाके में बने टिन शेड के नीचे एक टेबल पर ताश खेल रहे थे. लकड़गंज क्राइम ब्रांच पुलिस चौकी यूनिट-3. इसकी जानकारी मिलने पर वीडियो बनाया गया और उसके बाद मामला सामने आया.
निलंबित पुलिस कर्मियों के नाम आनंद, फिरोज और रवि हैं। उनके पास दूसरी टेबल पर बैठे दो कर्मचारी अपने मोबाइल देखने में व्यस्त थे और यह पूरा दृश्य मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। बाद में यह वीडियो पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, अपराध शाखा अधिकारी मुम्मक्का सुदर्शन को मिला और आज जुआ खेलने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। नशे में धुत एक पुलिस कांस्टेबल ने एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी
एक अन्य घटना में शहर के शांतिनगर थाना अंतर्गत देर रात ड्यूटी से लौट रहे एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को लकड़गंज पुलिस स्टेशन के नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल ने बुरी तरह पीटा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने मारपीट करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है. निलंबित सिपाही का नाम आदित्य श्रीकांत ठाकुर है. वह लकड़गंज थाने में बीट मार्शल थे