CM की ख्वाहिश पूरी करने हिन्दूह्रदय सम्राट बालासाहब का नाती आदित्य ठाकरे गए थे अजमेर शरीफ

CM की ख्वाहिश पूरी करने हिन्दूह्रदय सम्राट बालासाहब का नाती आदित्य ठाकरे गए थे अजमेर शरीफ

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक

मुंबई। शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे की एक फोटो वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि, सीएम बनने की चाह लेकर वे अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नबाज चिस्ती के दरबार में पहुंचे थे पिछले लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे के बाद वे अजमेर गए थे? कोई कहता है कि बालासाहेब का चिराग अजमेर शरीफ जा ही नही सकते?क्योंकि आदित्य ठाकरे,तो बालासाहब का चिराग है?

सकता है? क्योकि हिन्दूह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे मुश्लिम दरगाह और मस्जिद के कट्टर बिरोधी रहे हैं?

पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे लेकिन अभी तक प्रदेश में सरकार नहीं बन पाई थी। तय नहीं हो पा रहा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? हालांकि इन्हीं सबके बीच सोशल मीडिया में कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसी ही शिवसेना के आदित्य ठाकरे की एक वायरल इमेज में दावा किया गया था कि मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने अजमेर शरीफ की दरगाह में पहुंचकर शीश नवाए। एक पाठक ने हमें यह फोटो पुष्टि के लिए भेजी। जानिए इसकी हकीकत।

एक यूजर ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि \’सीएम बनने की मन्नत मांगने शिवसेना का राहुल गांधी आज अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचा। परिणामत : मानो बाल ठाकरे दोबारा मर गए\’

इस ट्वीट को 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और डेढ़ हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।

रिवर्स सर्च से पता चला कि आदित्य ठाकरे की यह तस्वीर चार महीने पुरानी है नयूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे के बाद वे अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे।

पड़ताल के दौरान हमें इंडिया टीवी का 9 जून 2019 का एक वीडियो भी मिला। इससे भी आदित्य ठाकरे की यात्रा की पुष्टि होती है।

पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का ये दावा गलत है कि सीएम बनने की चाह में आदित्य ठाकरे अजमेर पहुंचे थे और उन्होने अंजमेर सरीफ दरगाह में अपना माथा टेका था।

इस संबंध हिन्दूह्रदय सम्राट बालासाहेब के नाती को क्या हो गया था? जो बालासाहेब ठाकरे के पदचिन्हों पर चलने को कतई तैयार नहीं है?अपने तर्क संगत आरोप में कुछेक शिवसैनिकों ने तो यहां तक कह दिया कि बालासाहेब और आदित्य ठाकरे का DNA की जांच की जानी चाहिए? तब। पता चलेगा कि हिन्दूह्रदय सम्राट बालासाहब का वंशज है य नहीं?

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरात वाढतेय थंडी : राजकीय पारा चढला

राज्यातील विदर्भ वगळता इतर भागात आजदेखील अवकाळी पावसाची शक्यता वर्तवण्यात आली आहे. राज्याच्या अधिकांश भागात …

पंतप्रधान मोदी, गृहमंत्री शहा, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार यांच्या बॅगा तपासल्या!

‘उद्धव ठाकरे यांच्याआधी माझी बॅग तपासल्या गेली. सर्वांच्याच बॅग तपासल्या जात आहेत. मात्र, काही लोकांना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *