कामठी विधानसभा के पूर्व बसपा प्रभारी मुकेश तिरपुडे अंत:तत्व में विलीन : श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:
नागपुर। महादुला-कोराडी के होनहार युुवा दलित नेता और कामठी विधान सभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रभारी श्री मुकेश चेतनदास त्रिपुराडे 46 वर्ष का अचानक ह्रदयाघात से दु:खद निधन हो गया है। उनका नादा कोराडी के कोलार नदी घाट मे अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका इंदिरा गांधी वैधकीय अस्पताल एवं चिकित्सालय (मेेयो) मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा था! 22नबंवर की रात डाक्टरों ने में घोषित कर दिया गया था। वे बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती को करीब से परिचित और वे आखिरी सांस तक बसपा के प्रशंसक और निष्ठावान बने रहे हैं। वे विश्व वंदनीय बाबासाहब डा आंबेडकर के अच्छे और सच्चे अनुयायी रहे है।
मुकेश तिरपुरडे यह पूर्व बहुजन समाज पार्टी के कामठी विधान सभा प्रभारी रह चुके है। बाा में वे नागपुर ग्रामीण विकास के लिए तत्कालीन महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राजूभाऊ हिन्दुस्तानी के कुशल मार्गदर्शन मे राष्ट्रवादी मे नागपुर जिलाञ उपाध्यक्ष पद पर नैशनल हाइवे का अतिक्रमण हटाने में बडा योगदान रहा है। मुकेश वहनीय की शरण में जाकर वापस बसपा में शामिल हुए और गत 2019 में सोलापुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी टिकट प्राप्त हूई थी। परंतु मराठवाड़ा के कांग्रेस पार्टी के बडे नेताओं में खलबली मच गई थी काफी मान मनव्वल और बहनजी के मौखिक आदेश के वाद उनको अपना नामांकन वापस लेना पडा था। मुकेश तिरपुडे स्वाभाव से एक शांतिप्रिय और मृदुभाषी सामाजिक कार्यकरता थे । अनके आचार विचार और ज्ञानश्रम कौशल के मामले में बडें से बडा सामान्य- सुवरण प्रवर्ग के लोग भी उनसे कायल थे। जिला सोलापुुर रोड पंढरपुर में उनका पेट्रोल पंप है। 2021 मे कोरोना काल लाकड़ाऊन के समय से वे अपना पेट्रोल पंप दूूसरे को किराया पर देकर वापस अपने पैतृक गांव महादुला मे रहने लगे थे। मुकेश तिरपुडे के पिता चेतनदास तिरपुडे का निधन हुए एक महिना भी नहीं बीता और उनका निधन हो गया। वे कामठी विधान सभा क्षेत्र पूर्व विधायक यादव भोयर का दाहिना हाथ माने जा चुके है। मुकेश तिरपुडे का 22 नवंबर को दोपहरांत 3 बजे के पश्चात अंतिम संस्कार कोलार नदी घाट पर कर दिया गया।वे अपने पीछे अपनी बयोबृद्ध मां, पत्नी एक बेटा और एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड गए है। उनके भाई मंगेश तिरपुडे ने अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूर्व सभापति सचिन मानवटकर की अध्यक्षता में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सेवानंन्द माध्यमिक विधालय के सेवानिवृत्त अध्यापक श्री अजय पात्रे सर ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व नगर पार्षद भाऊ रत्नदीप रंगारी, प्रा• केतनसर, पूर्व सरपंच श्री पख्खिड्डे, वरिष्ठ समाज सेवी पत्रकार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री, सूूरज मानवटकर, श्रीकापसे,लक्षमणराव खोबरागडे, मो• सफी भाई, पूर्व परिवहन निरीक्षण श्री कावले,श्री कामडे, आत्माराम चंद्रशेखर, भीमराव, अंगेश तिरपुडे ,आकाश ऊके, संतोष कुमार शाहू, देवराव नागोसे, आनंदराव शाहू,हेमराज मेश्राम,नारद ठाकुर,अमृतपाल चौहान, गंगाधर मेंढे, श्री नारनवरे डा ऊके भंडारा,लालू चव्हान, इत्यादि बडी संख्या में महिला और पुरुषों की उपस्थित रही। 23 नबंवर को सुबह 11 बजे कोलार घाट में अस्थि विसर्जन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।