Breaking News

नया साल में नशामुक्ति के लिए अंध-श्रद्धा निर्मूलन समिति का प्रदर्शन? खर्रा गुटखा बन्द करो का दिया संदेश

नया साल में नशामुक्ति के लिए अंध-श्रद्धा निर्मूलन समिति का प्रदर्शन? खर्रा गुटखा बन्द करो का दिया संदेश

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नागपुर के महादुला टी पाईंट चौक पर नशाबंदी मंडल एवं महाराष्ट्र अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के संयुक्त तत्वावधान नशामुक्ति के लिए प्रदर्शन किया गया। विधुत आवास कालोनी स्थित विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों के सहयोग से व्यसन मुक्ति प्रभात दौर का आयोजन किया गया.
प्रभात फेरी शाखा कार्यालय से शुरू होकर करमारे चौक, शिवाजी नगर, जवाहर नगर, कौहा पारा, रमाई नगर, बाजार चौक से विश्वरत्न डॉ. होते हुए निकली। इसका समापन बाबा साहेब अंबेडकर चौक पर किया गया.
राउंड के दौरान, विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने “नो व्हिस्की नो बीयर बीयर.. हैप्पी न्यू ईयर.. हैप्पी न्यू ईयर.., खर्रा-गुटखा बंद करो.. बंद करो.., शराब पीना करो-दूध पीना शुरू करो” जैसे नारे लगाए। कोराडी ने नशा मुक्ति का नारा देकर क्षेत्र में धूम मचा दी. नये साल को उन्माद से नहीं बल्कि पवित्रता से मनाने का अहम संदेश दिया गया.
महाराष्ट्र अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह ने राय व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग खर्रा और शराब के आदी हैं उन्हें सबसे पहले कैंसर के इलाज के लिए बैंक में दो लाख रुपये जमा कराने चाहिए. इस दौरान श्रमिक नेता चैनदास भालाधरे ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी, वहीं नशाबंदी बोर्ड ने भी नागरिकों को नशामुक्ति का बोर्ड दिखाकर नशामुक्ति का संदेश दिया.
महाराष्ट्र अनिस जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौरव आलने, शाखा अध्यक्ष ताराचंद पाखिड़े, शाखा कार्यकारी अध्यक्ष बबन गायकवाड, विष्णु अंभोरे, विद्या मंदिर स्कूल की शिक्षिका रेखा यादव, संध्या चाफलेकर, अर्चना गोडबोले सहित बड़ी संख्या में कक्षा 9 और 10 के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम का संचालन गौरव आलने ने किया तथा आभार और धन्यवाद ताराचंद पाखीडे ने व्यक्त किया।

About विश्व भारत

Check Also

प्रेयसीचा खून करून नागपुरजवळील रामटेकच्या जंगलात पुरला मृतदेह

लग्नाचा तगादा लावणाऱ्या प्रेयसीचा प्रियकराने खून करून तिचा मृतदेह नागपूरजवळील जंगलात पुरला. ही घटना मंगळवारी …

BJP प्रदेशाध्यक्ष बावनकुळे यांच्या मुलाच्या कारची पाच वाहनांना धडक : नागपुरात खळबळ

महाराष्ट्रातील एका राजकीय पक्षाच्या मोठ्या नेत्याच्या मालकीच्या ऑडी कारने शहरात मध्यरात्री हैदोस घातला. दुचाकी आणि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *