अयोध्या धाम मे लगने वाले भंडारा (लंगर) सामग्री संकलन केंद्र का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ
प्रभु राम जी की कृपा से श्रीराम रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण प्रगति पर है सोमवार 22 जनवरी 2024 को गर्भ गृह मे श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होंने जा रही है
इस पावन पर्व पर अयोध्या धाम मे संपूर्ण भारतवर्ष से 25 भंडारे ( लंगर) लगने वाले है इन्हीं मे विदर्भ प्रांत से 2 लंगरो का भी समावेश है
उसमे से एक लंगर ॐ शिव शक्ति सेवा मंडल नागपुर का भी है जिसका सामग्री संकलन केंद्र तथा कार्यालय का उद्घाटन 06/01/2024 को शाम 6 बजे चौबे जी कटिया भंडार के सामने गिट्टीखदान गोरेवाडा रोड पर संपन्न हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत संतों के मंत्रोच्चार से माता अन्नपूर्णा और राम जानकी जी के पूजन से हुई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विदर्भ प्रांत सह संघचालक श्रीधर जी गाडगे ने आने वाली 22 तारीख को नया नारा लगाने के लिए कहा है कि रामलला हम आयेगे दर्शन तेरा पायेगे।
और यह संकल्प भी लेने कहा कि 22 तारीख को अपनी बस्ती अपनी अयोध्या अपना मंदिर राममंदिर सोच कर दीपोत्सव मनाने कहा है
इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में प्रमुखता से
भागवताचर्या पं नंदकिशोर पांडे जी ,
प. पू. महंत भागीरथ जी महाराज,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विदर्भ प्रांत सह संघचालक श्रीधर जी गाडगे,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर महानगर संघचालक राजेश जी लोया ,
प्रांत सह संपर्क प्रमुख अरविंद जी कुकडे ,
विहिप मंत्री नागपुर महानगर अमोल जी ठाकरे, गौरव जी जाजु, संजय जी बंगाले, सुनील जी हीरनवार, सौ.भावना जी भगत,
गिट्टीखदान भाग संघचालक पी शेखर जी,
सदर भाग संघचालक अनिल जी भारद्वाज, विहिप सुरक्षा प्रमुख विदर्भ प्रांत रिषभ जी अरखेल, बजरंग दल संयोजक नागपुर महानगर लखन जी कुरील, दिलीप जी भदौरिया शुभम जी अरखेल, नरेश जी बरडे, आदि उपस्थित थे
सभी मान्यवर अतिथियों का स्वागत राजेश जी चौबे और आनंद जी तिवारी ने किया
मंच का संचालन अमोल जी ठाकरे ने किया
और आखिरी मे विहिप महानगर उपाध्यक्ष भैय्या जी चौबे ने आभार प्रकट किया और कहा कि अयोध्या पहुच कर ॐ शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा लगने वाले लंगर का लाभ ले