नागपुर आगमन पर RSS प्रमुख मोहन भागवत की शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के साथ विशेष चर्चा
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर । अनंत श्री विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य वंश स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का 4 मई शनिवार को नागपुर आगमन हुआ । शंकराचार्य नागपुर के क्वेटा कालोनी शीतला माता मंदिर के पास स्थित पार्षद सौ चेतनाताई राजू टांक के निवास मे ठहरे थे। दोपहर 10 से 12 बजे तक भक्तों ने पादुका पूजन एवं दर्शन का लाभ लिया। इस बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत जी की शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के साथ गहन चर्चा हूई। जिसमे केंद्र की मोदी सरकार के द्धारा धारा 370 हटाए जाने,गंगा की अविरल धारा को पवित्र बनाए रखने, और नागरिक संशोधन अधिनियम CAA इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध मे बातचीत होने का अंदेशा बताया जा रहा है। पश्चात शंकराचार्य अपने विशेष शिष्यों के साथ व्हाया रोड जिला सिवनी के श्री गुरुधाम दिघोरी के लिए रवाना हुए।
उपस्थित भक्तगणों से धर्मचर्चा कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करेंगे 5 मंदिर मई को रात्रि विश्राम करेंगे। 5 मई को दोपहर 2:00 बजे के बाद परमानंदी गंगा जिला नरसिंगपुर से प्रस्थान करेंगे।