भारतीय जनता को पोल के बाद टोल टैक्स का झटका : NHAI की लालफाताशाही

भारतीय जनता को पोल के बाद टोल टैक्स का झटका : NHAI की लालफाताशाही

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लालफीताशाही नीतियों के चलते वोटिंग खत्म होते ही देश की जनता को जोरदार टोल टैक्स का बड़ा झटका लगा है. पूरे देश में टोल टैक्स को 5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. नया शुल्क 3 जून से लागू हो गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि इसे पहले ही लागू किया जाना था, लेकिन चुनाव को देखते हुए इसे टाल दिया था.नैशनल रोड लाइंस धारक भारी वजनी वाहन धारकों तथा हल्के वाहन धारक पहले से ही रोड टैक्स, टोल टैक्स, एश्योरेंस, हाईवे पुलिस, आर टी ओ,यातायात पुलिस द्धारा अवैध वाहन चैकिंग टैक्स,अवैध वाहन इंट्री टैक्स और स्थानीय छुटभैये नेताओं और गुण्डे मवालियों को रंगदारी टैक्स दे देकर हैरान और परेशान हैं? आसमान छूती मंहगाई के चलते

NHAI ने टोल टैक्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है

लोकसभा चुनावों के सभी चरण पूरे होने के बाद एक तरफ देश रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा था तो वहीं इस बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जनता को बड़ा झटका दिया है. NHAI ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है.

वाहन चालकों को सभी टोल प्लाजा पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. जानकारी के मुताबिक हाईवे यूजर फीस को सालाना संशोधन के तहत पहले ही (1 अप्रैल) लागू की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था.

बस्ती जिले की सीमा में मड़वानगर और चौकड़ी टोल प्लाजा पर रविवार की मध्यरात्रि से नई दरें लागू हो गईं। इन दोनों स्थानों पर टोल दरों में पांच फीसद की बढ़ोत्तरी हो गई है।

बस्ती से लगने वाले फोरलेन की 125 किमी की सीमा में मड़वानगर और चौकड़ी दो टोल प्लाजा है। यह दोनों टोल बूथ अयोध्या-गोरखपुर टोल्स प्राइवेट लिमिटेड से संचालित हो रहे हैं। टोल की दरों में बढ़ोत्तरी की खबर से वाहन चालक और स्वामी दोनों परेशान है। आसाम के गुवाहाटी से बीकानेर राजस्थान जा रहे 18 चक्का ट्रक के चालक भंवरलाल ने कहा कि टोल प्लाजा पर हर साल टोल की दरें बढ़ाई जाती है, जिससे चालकों को दिक्कत होती है। उन्हे ट्रक मालिक की ओर से टोल टैक्स की एक निश्चित धनराशि दी गई है। अब इसके बढ़ने से उन्हे अपनी जेब से बढ़ी धनराशि जमा करनी होगी।

बस्ती से कानपुर जा रहे ट्रक चालक विनयकुमार ने कहा कि टोल की नई दरों पर नाराजगी जताई। कहा कि हर साल टोल टैक्स बढ़ा दिया जाता है, पर टोल पर सुविधाएं कुछ भी नहीं मिलती। चालक बृजेशकुमार ने कहा कि सरकार को टोल की दरों पर नियंत्रण करना चाहिए। इससे चालकों और वाहन मालिकों दोनो को राहत मिलेगी। ट्रक चालक पवन कुमार भी बढ़ी टोल की दरों से नाराज है। कहा कि टोल पर सुविधाओं का अभाव रहता है। टोल पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है।

टोल की दरों में मामूली वृद्धि की गई है। महज पांच फीसद टोल टैक्स बढ़ाया गया है। हर साल पहली अप्रैल से ऐसा होता है। रही बात टोल पर सुविधाओं की तो मड़वानगर और चौकड़ी दोनों टोल पर बेहतर सुविधाएं हैं।

About विश्व भारत

Check Also

मुसलमानों को भड़काकर आतंकी संगठन में भर्ती? NIA कोर्ट क्या है फैसला?

मुसलमानों को भड़काकर आतंकी संगठन में भर्ती टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट कोलकाता। मुसलमानों को …

नवंबर में भीषण गर्मी का वैज्ञानिक रहस्य

नवंबर में भीषण गर्मी का वैज्ञानिक रहस्य टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   नई दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *