Breaking News

BJP के पराजित उज्जवल निकम की फिर हुई नियुक्ति

BJP के पराजित उज्जवल निकम की फिर हुई नियुक्ति

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई ।उज्जव निकम मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. इस सीट पर कांग्रेस की वर्षा गायकवाड ने उन्हें हराया.

अधिवक्ता उज्ज्वल निकम को उन सभी मामलों में महाराष्ट्र में विशेष लोक अभियोजक (SPP) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, जिनमें वह चुनाव से पहले थे. उज्जवल निकम ने लगभग 25 मामलों में एसपीपी पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उन्हें बीजेपी के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ना था. मुंबई उत्तर मध्य सीट से वह कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ से चुनाव हार हूई है।

हालांकि, कांग्रेस ने उज्ज्वल निकम की दोबारा नियुक्ति का विरोध किया है और नाना पटोले ने ‘X’ पर सरकार पर निशाना साधा है. हार के ठीक 12 दिन बाद सरकार ने उन्हें फिर से राज्य का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त कर दिया है. अब इस नियुक्ति पर विपक्ष की ओर से आपत्ति जताई जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि उज्जवल निकम को सरकारी वकील नहीं बनाया जा सकता.

मुंबई में कुल छह लोकसभा सीटें हैं. इनमें से पांच में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. मुंबई में इस साल उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में बेहद कड़ा मुकाबला हुआ. क्योंकि बीजेपी ने इस सीट से देशभक्त के तौर पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार बनाया था. लिहाजा, कांग्रेस की मुंबई प्रदेश अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और उज्ज्वल निकम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. हालांकि इस लड़ाई में उज्जवल निकम की हार हो गई है.

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में, मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र में कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस सीट से बीजेपी ने उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी को टक्कर देने के लिए वर्षा गायकवाड को उमीदवार बनाया था. इस सीट पर कांग्रेस (INC) की वर्षा गायकवाड़ को 445,545 वोट मिले और कांग्रेस ने ये सीट जीत ली. वहीं बीजेपी के उज्जवल निकम उपविजेता रहे. निकम को कुल 429,031 वोट मिले. NOTA को 9,749 वोट मिले है।

About विश्व भारत

Check Also

तब्बल ५२ वर्षानंतर मंत्री पोहचले स्वतः च्या गावात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वर्धा शहरात भरगच्च कार्यक्रम होता. एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय व …

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजित पवार 

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजितदादा पवार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *