अयोध्या में राम की पौड़ी पर पसरा सन्नाटा, श्रद्धालु हो रहे निराश?
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
अयोध्या। मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में राम की पौड़ी पर
सन्नाटा पसरा हुआ है। , श्रद्धालु हो रहे निराश, 25 जून तक श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाएंगे।
अयोध्या में राम की पौड़ी पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. रोजाना यहां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को यहां रोक लगा दी गई है. 25 जून तक यहां श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाएंगे. सरयू नदी की अविरल धारा बहने वाली राम की पौड़ी पर चिलचिलाती गर्मी में कोई नजर नहीं आ रहा है. आइये जानते हैं क्या है इसकी वजह.
अयोध्या में राम लला के मंदिर में माथा टेकने के साथ ही राम पौड़ी में सरयू नदी की धारा में भी डुबकी लगाते हैं.
अयोध्या में राम लला के मंदिर में माथा टेकने के साथ ही राम पौड़ी में सरयू नदी की धारा में भी डुबकी लगाते हैं.
अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. अयोध्या में हर दिन सैकड़ों भक्त भगवान राम लला के दर्शन करने आते हैं. अयोध्या में राम लला के मंदिर में माथा टेकने के साथ ही राम पौड़ी में सरयू नदी की धारा में भी डुबकी लगाते हैं. लेकिन अब राम की पौड़ी पर सन्नाटा पसर गया है.
यहां आने वाले श्रद्धालुओं को 25 जून तक राम की पौड़ी में डुबकी लगाने का सौभाग्य नहीं मिलेगा. इसके पीछे की वजह ये है कि यहां लगे पंपों की सफाई होनी है. इस प्रचंड गर्मी में भी यहां रोजाना भक्तों के स्नान हुआ करते थे. राम की पौड़ी में सरयू नदी की ही अविरल धारा बहती है. इसी कारण यहां आने वाले भक्त राम की पौड़ी में स्नान कर ही जाते हैं. अब 25 जून तक यहां स्नान बंद हैं और पौड़ी पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
बता दें कि राम की पौड़ी के लिए 2022 में 40 करोड़ रुपयों का खर्चा कर यहां पंपों की संख्या 6 कर दी गई थी. सरयू नदी से लगातार यहां अविरल धारा बहती है. अब यहां 6 पंप लगातार चलते रहते हैं. जो लोग भी सरयू में स्नान नहीं कर पाते वो लोग यहां राम की पौड़ी पर स्नान कर आर्शीवाद लेते हैं. सरयू नदी की पावन जलधारा यहां लगातार बहती रहती है