छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक आमसभा में उमड़ा जनसैलाब

छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक आमसभा में उमड़ा जनसैलाब

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिंदवाड़ा: प्रदेश और देश में छिंदवाड़ा की एक अलग पहचान है। आप कहीं भी चले जाइये सिर नहीं बहकना चाहेंगे। छाती ठोककर कह सकते हैं कि छिन्दवाड़ा से हैं। इस पहचान को बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। मैंने भी 45 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी वजह से आपको सिर झुकना पड़ा। कोई अन्याय व अत्याचार नहीं किया गया। उक्त उद्गार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री नेताओं ने छिन्दी में आयोजित विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्तिशः स्मरण किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा था कि एक समय ऐसा भी था जब जिले के दो हजार गांवों में से महज चार सौ गांवों में बिजली होती थी। मैंने सबसे पहले विद्युतीकरण का अभियान चलाया। आज मंजरे-टोलों तक बिजली पहुंच गई है। अठारह साल बाद मुझे भाजपा ने एक ऐसा प्रदेश बनाया था जहां घोषणाओं का पहाड़ था, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं था। अपने बकायादार वादे के अनुरूप सबसे पहले जय किसान ऋण माफी योजना शुरू की जिसमें प्रदेश के 27 लाख और छिंदवाड़ा के 80 हजार किसानों का पहली किश्त में कर्ज माफ हुआ। अगली किश्त में अन्य किसान भी ऋण मुक्त होते लेकिन किसान विरोधी भाजपा ने हमारी सरकार गिरा दी और योजना पर विराम लगा दिया ऐतिहासिक आमसभा में उपस्थित अपार जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए श्री कमल नाथ ने आगे कहा कि अमरवाड़ा की जनता के नाममात्र मतों से विजयी होकर धीरजा सुखरामदास (दादा जी) विधानसभा आएगी और मेरे साथ बैठेगी। हम दोनों मिलकर अमरवाड़ा के विकास को पुन: नई गति देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार आप लोग उस इंसान को सबक सिखाएंगे जिसने अमरवाड़ा के दिग्गजों को धोखा दिया है। क्षेत्र की जनता के साथ धीरंशा सुखरामदास (दादा जी) को मिलेगा मुझे पूरा विश्वास है। आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक सुनील उइके ने कहा कि श्री मोदी व कांग्रेस की सरकार में आदिवासियों का एक परिवार की भलाई पर ध्यान रखा गया है। कपिलधारा कूप के तहत आदिवासी के खेतों में नमकीन खोदवाई, तब कुओं से मोटर से पानी सींचा जाता था तो बैल जोड़ी खरीद कर दी। विद्युतीकरण के बाद बिजली कनेक्शन नि:शुल्क दिया गया। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को केवल मुद्रास्फीति दी है। श्री मध्यम जी की सरकार में जो डीप खाद 470 रुपये में मिलती थी वह अब 1600 रुपये में मिल रही है। पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों ने सबका दाम खत्म कर दिया है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मित्रेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश में छिंदवाड़ा इकलौता ऐसा जिला है जहां सबसे ज्यादा स्किल सेंटर है। श्री भगवान जी के नाम से जिले की पहचान है। उन्होंने भाजपा की जनविरोधी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि महिला, युवा व किसान ही परेशान नहीं है, यह वर्ग का चश्मा उतारकर देखिये आज हिन्दुस्तान में हर वर्ग परेशान है। आयोजित जनसभा में ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दर पटेल, पर्यवेक्षक कमल राय, तुलसीराम काकोड़िया, नवीन मरकाम, उइके, अतुल वास, प्रीतम सिंह, बाबा भाई, उत्तम कवरेती सहित कांग्रेस के विभाग व प्रकोष्ठों के प्रभारी, कांग्रेस कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। ।

About विश्व भारत

Check Also

राज्यातील अनेक मतदान केंद्रावर ईव्हीएम मध्ये तांत्रिक बिघाड

महिनाभर प्रचाराने गाजलेल्या विधानसभा निवडणुकीचे मतदान आज, बुधवारी होत असून, त्यात ४,१३६ उमेदवारांचे भवितव्य ठरणार …

अनिल देशमुख यांच्यावर कोणी केला हल्ला? मोठा दावा

विधानसभेचा प्रचार थंडावल्यानंतर काल नागपूरमध्ये राज्याच्ये माजी गृहमंत्री आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) पक्षाचे नेते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *