मालिक से किराये का एग्रीमेन्ट कराकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिन्दवाडा। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज मामले में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार
13 नग ट्रेक्टर एवं ट्रालियां जप्त कीमत करीब 70 लाख छिन्दवाड़ा जिले के थाना जुन्नारदेव एवं थाना लावाघोघरी जिला छिन्दवाड़ा पुलिस ने ट्रेक्टर वाहनो को उनके मालिक से किराये का एग्रीमेन्ट कराकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे ट्रेक्टर एवं ट्रालियां कुल 13 नग कीमती करीब 70 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया जिन्हें ट्रेक्टर वाहन मालिको से उनके ट्रेक्टर व ट्राली का स्टाम्प पेपर के माध्यम से किराये का आपसी अनुबंध कराकर उक्त ट्रेक्टर ट्रालियो का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करके अमरावती, नागपुर (महाराष्ट्र) व आसपास के अन्य क्षेत्रो में विक्रय किया गया था।
थाना जुन्नारदेव में दिनांक 04/09/2024 को 01 नंदलाल बारसिया 02.मिथुन आम्रवंशी 03.सुनील धुर्वे 04. कुलदीप बारसिया 05. रासलाल नागवंशी 06. प्रमोद राय 07. हेमंत हनवेती 08. सूरज सिंह राजभोपा 09. भूलन यदुवंशी के व्दारा जुन्नारदेव थाने में आरोपीगण (1) राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया उम्र 25 साल निवासी मानिया खापा (2) जितेन्द्र उर्फ जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर उम्र 40 साल निवासी परासिया (3) संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा (4) मोहित मालवी पिता ओमप्रकाश मालवी निवासी जुन्नारदेव ने ट्रेक्टर ट्रालियो को योजनाबद्ध षड़यंत्र पूर्वक अनुबंध पत्र के माध्यम से किराये पर ले जाकर अपने पास रखकर अनुबंध पत्र के अनुसार किराये की राशि न देना एवं बेईमानी पूर्वक कुल ट्रेक्टर (1) आयसर कम्पनी का ट्रेक्टर क्रं.MP28AD 3949, (2) बिना नंबर का नीला रंग का स्वराज ट्रेक्टर 744XT, (3) नीला रंग का स्वराज ट्रेक्टर क्रं.MP28AD 3856, (4) नीला रंग का स्वराज ट्रेक्टर क्रं.MP28AD 7906, (5) नीला रंग का स्वराज ट्रेक्टर क्रं.MP28ZE 7216, (6) बिना नंबर का नीला रंग का स्वराज ट्रेक्टर 744XT,(7) लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रं.MP22AB 9638, (8) एक बिना नंबर का नीला रंग का ट्रेक्टर ट्राली, (9) एक बिना नंबर का हल्का पीले रंग का ट्रेक्टर ट्राली (10) एक पीले रंग का ट्रेक्टर ट्राली, (11) एक बिना नंबर का लाल पीले रंग का ट्रेक्टर ट्राली, (12) एक बिना नंबर का मटमेले रंग का ट्रेक्टर ट्राली, (13) बिना नंबर का एक लाल रंग का ट्रेक्टर ट्राली, (कुल कीमती 62 लाख रूपये ) को कहीं छिपाकर रखवाना या किसी अन्य व्यक्तियो को विक्रय कर देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिस पर से थाना जुन्नारदेव में अप.क्रं.349/2024 धारा 61(2)(ख),316(2), 318(3),318(4) BNS पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है ।
थाना लावाघोघरी में दिनांक 08.08.2024 को फरियादी 01 जगदीश उइके 02 केशराम वाडिवा 03 कैलाश शीलू 04.केशराव पन्द्रे के द्वारा आरोपीगण 01 मोहित मालवी पिता ओमप्रकाश मालवी निवासी जुन्नारदेव 02.जागेश्वर विश्वकर्मा पिता बालकराम विश्वकर्मा निवासी गुबरेल थाना लावाघोघरी 03.जितेन्द्र भावरकर पिता कमल भावरकर निवासी परासिया 04 विजय किसन प्रताप बहादुर पिता भारत सिंह निवासी गांगीवाड़ा देहात थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा के द्वारा उक्त फरियादिगणो के ट्रेक्टर इंजन (1) लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रं.MP28AD 2548 (2) सिलवर कलर का आयसर कम्पनी का ट्रेक्टर क्रं.MP28AD 6884, (3) लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रं.MP28ZE 0764, (4) लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर क्रं.MP28AD 1074, (5) एक बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली (6) एक बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली, (7) एक बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली, (8) एक बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली (9) एक बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली, (कुल कीमती 37 लाख रूपये ) को योजनाबद्ध षड़यंत्र पूर्वक अनुबंध पत्र के माध्यम से किराये पर ले जाकर अपने पास रखकर अनुबंध पत्र के अनुसार फरियादीगणो को किराये की राशि न देना एवं धोखाधड़ी व बेईमानी पूर्वक फरियादिगणो की ट्रेक्टर ट्रालियो के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य व्यक्तियो को विक्रय कर देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर से थाना लावाघोघरी में अप.क्रं.115/2024 धारा 316(2), 318(4), 338,336(3), 61(2) BNS पंजीबद्द कर विवेचना में लिया है
मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह व अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) महोदय जुन्नारदेव राजेश बंजारे को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन में* थाना जुन्नारदेव एवं थाना लावाघोघरी की पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में सूचना तंत्र मजबूत कर फरियादियों के वाहन ट्रेक्टर ट्राली के संबंध में घटनाक्रम जानकारी प्राप्त कर मामले में आरोपीगण (1) राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया उम्र 25 साल निवासी मानिया खापा (2) जितेन्द्र उर्फ जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर उम्र 40 साल निवासी परासिया (3) संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा (4) मोहित मालवी पिता ओमप्रकाश मालवी निवासी जुन्नारदेव (5) श्रवण कुमार पिता किशोर वर्मा उम्र 27 साल निवासी गुमगांव थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा (6) अभिषेक वर्मा पिता जयराम वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम गुमगांव दावाझिर थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा (7) स्वामी वर्मा पिता जुगट वर्मा उम्र 43 साल निवासी गुमगांव थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा (8) हरजीत सिंह पिता हरविन्दर सिंह छावड़ा निवासी जमुनिया थाना कुण्डीपुरा (9) जागेश्वर विश्वकर्मा पिता बालकराम विश्वकर्मा उम्र 46 साल निवासी गुगरेल थाना लावाघोघरी जिला छिन्दवाड़ा (10) विजय किसन प्रताप बहादुर उर्फ वी.के.पिता भरत सिंह बघेल उम्र 39 साल निवासी गांगीवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा के द्वारा उपरोक्त फरियादीगणों के ट्रेक्टर वाहन मालिको से उनके ट्रेक्टर व ट्राली का स्टाम्प पेपर के माध्यम से किराये का आपसी अनुबंध कराकर उक्त ट्रेक्टर ट्रालियो का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करके अमरावती, नागपुर (महाराष्ट्र) व आसपास के अन्य क्षेत्रो में विक्रय किया गया है । मामले में गहनता से विवेचना कर ट्रेक्टर ट्राली वाहन का पता तलाश कर थाना जुन्नारदेव एवं लावाघोघरी पुलिस द्वारा 08 ट्रेक्टर इंजन एवं 05 ट्रालियां कीमती करीब 70 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया । मामलो में आरोपीगणो को गिरफ्तार कर जिला जेल छिन्दवाड़ा में बंद किया गया है । आरोपीगणों द्वारा इन्दौर जिले के थाना लसोडिया में भी इसी तरह के अपराध घटित किये गये है जो थाना लसोडिया पुलिस द्वारा आरोपीगण (1) राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं.01 स्कूल के पास मानिया खापा थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा (2) जितेन्द्र उर्फ जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं.10 परासिया जिला छिन्दवाड़ा को गिरफ्तार कर इन्दौर जेल में दाखिल किया गया है। मामले में आरोपी संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा घटना दिनांक से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है । मामले में फरार आरोपी संतराम विश्वकर्मा की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस को सूचना देने के संबंध में आमजनो से सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई है । **मामले में गिरफ्तार आरोपीगण:-* (1) मोहित मालवी पिता ओमप्रकाश निवासी जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा (2) श्रवण कुमार पिता किशोर वर्मा उम्र 27 साल निवासी गुमगांव थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा (3) अभिषेक वर्मा पिता जयराम उम्र 23 साल निवासी ग्राम गुमगांव दावाझिर थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा (4) स्वामी वर्मा पिता जुगट वर्मा उम्र 43 साल निवासी गुमगांव थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा (5) हरजीत सिंह पिता हरविन्दर सिंह छावड़ा निवासी जमुनिया थाना कुण्डीपुरा (6) जागेश्वर विश्वकर्मा पिता बालकराम विश्वकर्मा उम्र 46 साल निवासी गुगरेल थाना लावाघोघरी जिला छिन्दवाड़ा (7) विजय किसन प्रताप बहादुर उर्फ वी.के.पिता भरत सिंह बघेल उम्र 39 साल निवासी गांगीवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा ।
मामले में शेष गिरफ्तारी आरोपीगण :-* (1) राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं.01 स्कूल के पास मनिया खापा थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा (2) जितेन्द्र उर्फ जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं.10 परासिया जिला छिन्दवाड़ा (3) संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा *मामले में फरार आरोपी:-* संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा *
सराहनीय भूमिकाः-* निरीक्षक राकेश बघेल थाना प्रभारी जुन्नारदेव, निरीक्षक खेमचंद पटले थाना प्रभारी लावाघोघरी, उप निरीक्षक संजय सोनवानी चौकी प्रभारी डुंगरिया, उप निरीक्षक मिथुन ओसारी चौकी प्रभारी अंबाड़ा, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे,सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, सउनि बिसन सिंह रघुवंशी, आर.पूरन, आर.संदीप झरबडे, आर.योगेश जांगले, आर.अमित सिडाम, प्र.आर. नितिन सिंह, आदित्य सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है