Breaking News
Oplus_131072

पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को BJP का बड़ी मिनिस्ट्री का ऑफर!

पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को BJP का बड़ी मिनिस्ट्री का ऑफर!

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। महायुति 2.0 में डिप्टी सीएम बने एकनाथ शिंदे गृह निर्माण विभाग को संभाल सकते हैं। बीजेपी ने होम मिनिस्ट्री की जगह पर शिंदे को यह विभाग देने की तैयारी की है। गृह निर्माण विभाग राज्य के बड़े विभागों में शामिल है।

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार 15 दिसंबर को होगा

नई सरकार में गृह निर्माण विभाग संभाल सकते हैं शिंदे

महायुति 1.0 में बीजेपी के पास था गृह निर्माण विभाग

मंत्रिमंडल में करीब 35 मंत्रियों शामिल होने की उम्मीद

बीजेपी की तरफ से एकनाथ शिंदे को गृहनिर्माण विभाग मिल सकता है

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल कल यानी 15 दिसंबर की शाम को विस्तार होगा। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन शाम चार बजे करीब 35 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसमें कहा गया है कि बीजेपी की शिवसेना और एनसीपी के साथ मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में कहा गया है कि बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गृह विभाग की जगह पर गृह निर्माण यानी हाउसिंग मिनिस्ट्री दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो इस पर सहमति हो गई है। शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पावर शेयरिंग में गृह विभाग की मांग कर रही थी। सूत्रों के अनुसार गृह विभाग देवेंद्र फडणवीस अपने पास ही रखेंगे। पहले कार्यकाल में उन्होंने यह विभाग अपने पास रखा था। तब शिंदे शिवसेना के कोट से राजस्व मंत्री बने थे।

हालकि अभी तक यह विभाग बीजेपी के पास था

महायुति के पहले कार्यकाल में यह विभाग बीजेपी के पास था। 2024 में फिर से जीतकर आए अतुल सावे हाउसिंग डेवलपमेंट मिनिस्टर थे। इसके पहले कुछ समय के लिए यह विभाग देवेंद्र फडणवीस और कुछ समय के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास रहा था। उद्धव ठाकरे जब राज्य के मुख्यमंत्री थे तब यह विभाग एनसीपी के पास रहा था। एनसीपी नेता जयंत पाटील और फिर बाद में जितेंद्र अव्हाण को यह विभाग मिला था। महाराष्ट्र में गृह निर्माण विभाग को काफी अहम माना जाता है। इस विभाग के अंर्तगत म्हाडा (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट ऑथरिटी) के अलावा स्लम रिहैबलिटेशन ऑथरिटी (SRA) और महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन आते हैं।

About विश्व भारत

Check Also

छगन भुजबळ मंत्री असताना निव्वळ पैसे कमवायचा, पुन्हा नव्याने चौकशी करा : मोहन कारेमोरे यांची मागणी

महायुती सरकारच्या मंत्रिमंडळात राष्ट्रवादीचे (अजित पवार) आणि महाराष्ट्रातील ओबीसींचे ज्येष्ठ नेते छगन भुजबळ यांना वगळल्याने …

मुनगंटीवारांचे काय होणार!नवे ‘पीडब्लूडी’ मंत्री कोण? रवींद्र चव्हाण भाजप प्रदेशाध्यक्ष

भाजपने सुधीर मुनगंटीवार, विजयकुमार गावीत, सुरेश खाडे, रवींद्र चव्हाण यांना मंत्रिमंडळातून डच्चू दिला असून रवींद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *