Breaking News

ट्रैक्टर से 103 बोरी अवैध धान जब्त

ट्रैक्टर से 103 बोरी अवैध धान जब्त

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

रायगढ़।छत्तीसगढ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान परिवहन एवं अवैध धान पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट एवं जांच दल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा नियमित रूप से सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 13 दिसम्बर को तहसील तमनार के हमीरपुर चेक पोस्ट ओडि़सा बार्डर पर 103 बोरी अवैध धान की जप्ती की गई। उक्त धान को ग्राम तिलाईपाली के विजय गुप्ता द्वारा ट्रैक्टर में लोड करके लाया जा रहा था। टे्रक्टर सहित धान को जब्ती कर हमीरपुर समिति को सुपुर्दगी दी गई और जप्त धान का मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ : कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों का कराया गया औद्योगिक भ्रमण रायगढ़ पूर्वांचल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली (सेजस महापल्ली) के ऑटोमोबाइल ट्रेड के कक्षा नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य जे सुजाता राव के मार्गदर्शन में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। औद्योगिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने ऑटोमोबाइल सेल्स और सर्विस संबंधी विभिन्न गतिविधियों को देखा। टू व्हीलर सर्विस असिस्टेंट तकनीशियन, मैकेनिक, सेल्स पर्सन, सेल्स मैनेजर, कस्टमर केयर मैनेजर और सुपरवाइजर के कार्य प्रणाली की समझ भी विकसित की। सर्विसिंग के दौरान उपयोग होने वाले विभिन्न औजारों और उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त किए। ऑटोमोबाइल के संचालक श्री राजकुमार साहू के अनुसार बच्चों के स्कूली शिक्षा व्यवस्था से ही कौशल विकास संबंधित योजनाओं और कोर्स को प्रारंभ करना बच्चों के भविष्य को गढऩे में महत्वपूर्ण कदम है। ऑटोमोबाइल ट्रेड संबंधी कौशल विकास प्राप्त कर बच्चे इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

About विश्व भारत

Check Also

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *