Breaking News

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वाटर स्ट्राइक!पाक में मचा हाहाकार

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वाटर स्ट्राइक!पाक में मचा हाहाकार

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सलाल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद चिनाब नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नतीजतन सलाल नदी तटीय पाकिस्तान मे हाहाकार मचा हुआ हैं. दरअसल में भारी कचरा साफ करने के उद्देश्य से सलाल डैम के गेट खोलने से रियासी से अखनूर तक बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे से दूर रहने की चेतावनी जारी की है.

जम्मू-कश्मीर के सलाल डैम के सभी आठ गेट खोल दिए गए हैं, जिससे चिनाब नदी का जलस्तर 20 फीट तक बढ़ गया है. अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की सूचना:29-30 मई के बीच अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की सूचना दी गई है.

नदी के बहाव में तेजी से बदलाव: एनएचपीसी ने बताया है कि जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से चिनाब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है और नदी के बहाव में तेजी से बदलाव की संभावना है.

कचरा बहाने के लिए:

एनएचपीसी के अनुसार, सलाल डैम में कचरा जमा होने से नदी का बहाव प्रभावित हो रहा है और बिजली उत्पादन में परेशानी आ रही है। इस कचरे को बहाने के लिए चेनाब नदी में ज्यादा पानी छोड़ा जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में स्थित सलाल डैम के सभी आठ गेट खोल दिए जाने के कारण चिनाब नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है. नदी का जलस्तर 20 फीट से अधिक बढ़ गया है जिससे रियासी और अखनूर क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को नदी के किनारे से दूर रहने और सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. एनएचपीसी ने बताया है कि डैम में कचरा जमा होने के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है, और इस कचरे को हटाने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है. 29 से 30 मई 2025 के बीच डैम से और पानी छोड़े जाने की संभावना है, जिससे जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है. देखें वीडियो

भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के बीच चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल और बगलिहार बांध के तीन गेट खोल दिए. भारी तनाव के बीच भारत ने चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के तीन गेट खोल दिए हैं. खबर के मुताबिक, अभी तक तो इस बांध को बंद कर पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को रोका गया था. यह कदम सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद उठाया था. खबर के मुताबिक, सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे पीओके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है.

वहीं दूसरी तरफ भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. बीएसएफ ने ’एक्स’ पर शुक्रवार तड़के एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीएसएफ ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या गोलीबारी की चपेट में कोई आतंकवादी भी आया है.

उन्होंने कहा कि स्थिति सुबह के समय क्षेत्र की छानबीन करने पर स्पष्ट होगी. घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया है.

वहीं, दूसरी तरफ जम्मू शहर में शुक्रवार तड़के धमाकों की आवाज गूंजने पर तत्काल ‘ब्लैकआउट’ हो गया. यह घटना भारत द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल करने के कुछ घंटों बाद हुई. सायरन बजने के बाद सुबह 3:50 से 4:45 बजे के बीच धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने खतरे को बेअसर कर दिया.

वीडियो में आसमान में उड़ती हुई चीजों और धमाकों को दिखाया गया है क्योंकि हमले को बेअसर कर दिया गया. रातभर संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने की खबरें हैं। इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ, राजौरी और जम्मू जिलों में गोलाबारी की। इस पर भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जम्मू के उपायुक्त ने निवासियों से शांत रहने का आग्रह किया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं.

About विश्व भारत

Check Also

PWD, नागपुरातील दुय्यम निबंधकाकडून राष्ट्रध्वज फडकविताना नियमभंग

स्वातंत्र्य दिनाच्या वेळी अमरावती जिल्ह्यातील धामणगाव रेल्वे तालुक्यातील भगतसिंग चौक येथे असलेल्या सार्वजनिक बांधकाम विभागाच्या …

आज पावसाचा अंदाज कुठे?

आज पावसाचा अंदाज कुठे? अतिमुसळधार पाऊस (ऑरेंज अलर्ट) मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, रायगड, सिंधुदुर्ग पुणे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *