Breaking News

पत्नी भाग जाने से पत्नि पीडित पति बेहद खुश : कहा अच्छा हुआ 

पत्नी भाग जाने से पत्नि पीडित पति बेहद खुश : कहा अच्छा हुआ

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

सिद्धार्थनगर ।उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय महिला ने अपने से 15 साल छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ भाग गई और कोर्ट मैरिज कर ली. महिला चार बच्चों की मां है. जिसमें उसकी बड़ी बेटी 18 साल, दूसरा लड़का 16 साल, तीसरा बेटा 12 और चौथा 8 साल का है. इसके अलवा महिला ने बताया कि चार सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुझे अपने पति के साथ नहीं रहा है, जहां मैं आई हूं अब उसी के साथ रहना है

पुलिस को एक्शन लेना पड़ा पति रामचरन प्रजापति ने बताया कि पत्नी की किसी युवक से नजदीकी की खबर मिलते ही वह मुंबई से गांव लौट आया. इससे पहले वह मुंबई में टाइल्स लगाने का काम करता था. गांव आने के बाद पत्नी की प्रेमी से मुलाकात में रुकावट आई और घर में झगड़े बढ़ने लगे. लगभग एक साल पहले पत्नी युवक के साथ चली गई. कुछ महीनों बाद लौटी और माफी मांगकर घर में रहने लगी. हाल ही में वह फिर उसी युवक के साथ चली गई. रामचरन ने थाने में शिकायत की. वहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि पत्नी अब अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी और चारों बच्चे पिता के साथ रहेंगे. दोनों की शादी 28 साल पहले हुई थी.

रामचरन ने कहा कि अब डर लगने लगा था कि कहीं वह कुछ खिला न दे या कुछ कर न दे. इसीलिए अब उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया और कोई ऐतराज नहीं किया. वहीं पत्नी जानकी देवी ने बताया कि 4 साल से उस युवक से बातचीत चल रही थी. रिश्तेदारी में पहली बार मिलने के बाद धीरे-धीरे प्रेम हुआ. अब उसे बच्चों की भी याद नहीं आती. कोर्ट मैरिज और थाने में समझौता होने के बाद अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रह रही है. पति का कहना कि अगर मै उसे जाने नही देता तो वह मुझे जान से मरवा डालती या झूठे आरोप में जेल भिजवा देती.

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *