MPRRDA की लापरवाही से ग्रामीण परेशान GM को कारण बताओ नोटिस
सडक निर्माण में लापरवाही, मुख्य महाप्रबंधक को नोटीस
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में छिंदवाड़ा में चल रही मनमानी के चलते मुख्य महाप्रबंधक जबलपुर ने सख्त रवैया अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है मामला तामिया के कारेयाम-रातेड रोड में चेनेज 12150 मीटर पर स्लैब कल्वर्ट का निर्माण कार्य करते समय ग्राम वासियों के अनुसार ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया, और निर्माण एजेंसी ने ब्रिज एक्सपर्ट की सलाह नहीं ली थी जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।बताया रहा है कि RCC कांक्रीट रोड जगह-जगह से फट चुका है. उडान पुलों का भी हाल खराब है.
स्लैब कल्वर्ट निर्माण कार्य के दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सही तरीके से निगरानी नहीं की, जिसके चलते स्लैब कल्वर्ट का कार्य मानक स्तर पर नहीं हो पाया।ग्रामीणों का कहना है कि विभाग अपनी लापरवाही छिपाने के लिए “फ्लड डेमेज” का बहाना बना रहा है और भोपाल मुख्यालय को गुमराह कर अनावश्यक पत्राचार कर रहा है। यह पूरा मामला संवेग पोर्टल के माध्यम से गलत जानकारी मुख्यालय भोपाल में करने तक पहुंच गया, जिस पर बिना ब्रिज एक्सपर्ट एवं मुख्य महाप्रबंधक के निरीक्षण कराये बिना ही मुख्यालय से अनावश्यक पत्राचार कर अपने पदीय दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा से नहीं किया जा रहा है |इस तरह की गंभीर अनदेखी से न केवल स्लैब कल्वर्ट की गुणवत्ता प्रभावित हुई है, बल्कि ग्रामीणों को आवाजाही में भारी असुविधा हो रही है।
स्थिति को देखते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने पत्र क्रमांक 897 दिनांक 6 अगस्त 2025 को संबंधित जीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार शोकॉज नोटिस जारी किए जा रहे हैं, लेकिन सुधार की स्थिति नजर नहीं आ रही।ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि स्लैब कल्वर्ट और सड़क लगातार खराब हो रही है, गांव वाले परेशान हैं और मुख्यालय भोपाल से इससे पहले भी लापरवाही के कारण भोपाल मुख्यालय से श्रीमती कविता पटवा महा प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस जारी हो चुके हैं लेकिन भोपाल मुख्यालय के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है और महाप्रबंधक श्रीमती कविता पटवा के हौसले बुलंद है |