महाकाल भस्म आरती के साथ लालबाग के बादशाह का करेंगे दर्शन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिन्दवाड़ा।पूरे देश में गण गणाध्यक्ष भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव का माहौल जोरों पर है । छिंदवाड़ा में भी , गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, गणेश उत्सव की जब बात आती है तब सबसे पहले नाम आता है “लाल बाग के बादशाह” का , जी हां, स्टार नवयुवक मंडल, द्वारा लालबाग क्षेत्र में, प्रतिवर्ष एक से बढ़कर एक झांकियां तैयार की जाती है । जिसमें भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा एवं उनके साथ बनाई गई झांकी , उत्सव को और भी भव्य बनाती है। 1980 से शुरू हुए इस मंडल ने, छिंदवाड़ा शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले और प्रदेश एवं देश में ख्याति प्राप्त की है । प्रदेश और देश के चारों कोने से भक्त “लालबाग का बादशाह” के दर्शन के लिए आते हैं। और दर्शन करके कृतार्थ हो जाते हैं।
गणेश उत्सव 2025, बुधवार 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस वर्ष 15 फुट की मनमोहक, श्री गणेश प्रतिमा के, साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर की झांकी बनाई गई है । जिसमें महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में भस्म आरती की चलित झांकी बनाई गई है। स्टार नवयुग मंडल में इस बार मंदिर का जो दृश्य बनाया गया है, वह अपने आप में अनूठा है । बहुत बड़े क्षेत्र को पूर्ण मंदिर का स्वरूप देकर तैयार किया गया है। इस वर्ष की विशेषता है , कि प्रत्येक भक्त को, भगवान श्री गणेश के चरण छूकर , बिल्कुल समीप से आशीर्वाद और दर्शन लाभ लेने का अवसर प्राप्त होगा ।
स्टार नवयुवक मंडल का यह 46वां वर्ष है, स्वर्ण व रजत आभूषणों से सुसज्जित *”श्री लाल बाग के बादशाह”* सदैव ही भक्तों के प्रिय रहे हैं । लगभग 3 महीनों की कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के बाद झांकी बनकर तैयार हो चुकी है जिनके दर्शन दिनांक 28 अगस्त से प्रारंभ हो जाएंगे। समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे परिवार सहित बादशाह के दर्शनों के लिए अवश्य पधारे एवं चरण छूकर आशीर्वाद ग्रहण करें