शंकराचार्य के चातुर्मास समापन में भक्तों का जत्था नागपुर से मुंबई रवाना
नागपुर। ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी जी महाराज के चातुर्मास समापन समारोह के लिए नागपुर विदर्भ से भक्तगण शिष्यों का जत्था गीतांजलि एक्सप्रेस,हावडा लोकमान्य तिलक टर्मिनल और विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई रवाना हो गया है.
ब्रम्हलीन शंकराचार्य के वरिष्ठ शिष्य एवं जगतगुरु शंकराचार्य द्धारा गठित अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल के प्रचार मंत्री श्री टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: के अनुसार विगत 10 जुलाई आषाढी गुरु पूर्णिमां को मुंबई बोरिवली पश्चिम कोरा मैदान प्रारंभ शंकराचार्य चातुर्मास प्रारंभ हुआ था. चातुर्मास का समापन 07 सितंबर को आयोजित है.चातुर्मास समारोह के दौरान भगवत भक्त पारायण देश के विख्यात उद्योगपति सपत्नीक श्री मुकेश अंबानी और सपत्नीक पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शंकराचार्य की गुरु पादुका पूजन की.चातुर्मास समारोह स्थल में प्रतिदिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और महामण्डलेश्वर तथा अन्य संत महात्माओं के मुखारविंद से ओजस्वी और अमृत वाणियों का श्रवण करने लाखों की संख्या मे महिला-पुरुषों की उपस्थिति सराहनीय रही है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के प्रवचनों को सुनकर श्रोतागण भावविभोर हुए.
07 सितंबर को चातुर्मास समापन के पश्चात शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद एवं महामण्डलेश्वर और संत महात्मा ब्रम्हलीन धर्मसम्राट जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज की तपस्या स्थली मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित हरीतकी परमहंशी गंगा क्षेत्र झोतेश्वर के लिए रवाना होंगे.साथ ही दूर दूर से आये हुए और देश विदेशों से पधारे हुए मेंहमान अतिथि गण अपने अपने गन्तव्य की ओर वापस रवाना होंगे.