Breaking News

काम से लौट रहे उदय की जिंदगी छीन ले गया तेज रफ्तार का कहर

काम से लौट रहे उदय की जिंदगी छीन ले गया तेज रफ्तार का कहर

टेकचंद्र शास्त्री:

9822550220

 

औरंगाबाद । मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा मोड़ के पास एनएच-19 पर सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खिरियावां निवासी मुंशी बढ़ई के 32 वर्षीय पुत्र उदय शर्मा के रूप में की गई है.

दरअसल सोमवार की देर शाम उस जगह बाइक सवार उदय शर्मा और उमेश कुमार अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया थे. घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोगों की तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदय की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज मे रेफर कर दिया गया.

जहां मंगलवार की सुबह उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उदय शर्मा पेशे से बढ़ई थे और गया के आमस में किसी घर पर मजदूरी कर सोमवार शाम बाइक से अपने सहयोगी के साथ लौट रहे थे. जैसे ही दोनों अंजनवा मोड़ के करीब पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें हादसे के शिकार हो गए..

उदय शर्मा की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे खिरियावां में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उदय अपने पुश्तैनी पेशा बढ़ईगिरी से परिवार का भरण-पोषण करते थे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वाहन और चालक की पहचान के लिए पुलिस तकनीकी और स्थानीय सुरागों की मदद से जांच में जुटी हुई है. लेकिन क्या करें पुलिस के पीछे बहुत सारी जांच-पड़ताल के मामले अटके पडे है.

About विश्व भारत

Check Also

देवर संग इश्क मे बाधा बन रहे पति को उतारा मौत के घाट 

देवर संग इश्क मे बाधा बन रहे पति को उतारा मौत के घाट टेकचंद्र शास्त्री: …

फैक्ट्री की जमीन बेचने के नाम पर ठग लिये 80 लाख रुपये

फैक्ट्री की जमीन बेचने के नाम पर ठग लिये 80 लाख रुपये   टेकचंद्र शास्त्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *