CM योगी आदित्यनाथ आज नोएडा एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
टेकचंद्र शास्त्री:
9822550220
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गौतमबुद्धनगर आएंगे। वह पहले जेवर में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद नोएडा में निजी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वह दोपहर 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। बुधवार को पूरे दिन एनआईए, यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सीएम दौरे की तैयारी करने में लगे रहे। एयरपोर्ट पर पहले वह टर्मिनल भवन पर किए गए कार्य का निरीक्षण करेंगे।
पुलिस को बताया था अपहरण की मनगढ़त कहानी करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री नोएडा में सेक्टर-50 स्थित निजी अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए दोपहर 2:50 बजे हेलीकॉप्टर से नोएडा पहुंचेंगे। वहां सेक्टर-50 में निजी अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद दिल्ली रवाना होंगे। इससे पहले 25 अक्तूबर को भी मुख्यमंत्री नोएडा एयरपोर्ट आए थे। इस दौरान निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने तेजी से काम पूरा करने के लिए कहा था। सिटी मजिस्ट्रेट दुर्गेश का कहना है कि मुख्यमंत्री के जिले में दो कार्यक्रम हैं
विश्वभारत News Website