Breaking News

महागठबंधन के दावे की निकली हवा! बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- बिहार बचाए

बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों राज्य के सीएम नीतीश कुमार के साथ विपक्षी दलों ने बैठक की थी और इस बैठक में सभी दलों को एकसाथ लाने की कोशिश की गई.परंतु महागठबंधन के दावे की हवा निकल रही है।

लालू यादव के महागठबंधन के 300 सीटें जीतने के दावे पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- बिहार बचाएं, हम सभी 40 सीटें जीतेंगे

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर देश की विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त विपक्ष महागठबंधन पर विचार कर रही हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि यह गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतेगा. इस पर बिहार से ही बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करके कहा कि बीजेपी बिहार में 40 सीटें जीतेगी.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, लालू जी ने कोई नई बात नहीं कही है. लेकिन वो यह बात नहीं बता पा रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जो बारात सज रही है उसका दूल्हा कौन है? रविशंकर प्रसाद ने कहा लालू यादव पर ताना मारते कहा कि आप चिंता नहीं करिए बिहार की सभी 40 सीटें हम ही जीतेंगे. लेकिन अभी आपको बहुत कुछ करना है. आपको चारा घोटाले में बनाई गई नई चार्जशीट पर जवाब देना है, नौकरी के बदले जमीन मामले में जवाब देना है, इसलिए उनको अभी बहुत सारे जवाब देने हैं.

क्या बोले थे लालू प्रसाद यादव?

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए गुरुवार (6 जुलाई) को कहा था कि महागठबंधन की (2024 के चुनाव में) कम से कम 300 सीटें आएंगी. प्रधानमंत्री भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं. अभी सभी ने देखा कि वो जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को उन्होंने महाराष्ट्र में मंत्री बनाया था.

उन्होंने राहुल के शादी करने को कहने के सवाल पर कहा कि देश का पीएम जो भी व्यक्ति बने उसको बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए. पीएम की कोठी में बिना पत्नी के जो भी प्रधानमंत्री हो उसको नहीं रहना चाहिए. यह चीजें खत्म की जानी चाहिए.

क्या है महागठबंधन?

महागठबंधन देश भर की उन सभी राजनीतिक पार्टियों को एक करने का उपक्रम है जिनकी विचारधारा बीजेपी के खिलाफ है. महागठबंधन में उन सभी समान विचारधारा की पार्टियों को एक बैनर तले लाए जाने की कोशिश की जा रही है जिससे चुनावों में वोट बंटे नहीं और सत्तारूढ़ मोदी सरकार का मुकाबला कर हराया जा सके.क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और कार्यप्रणालियों से महागठबंधन के नेतागण नफरत करते हैं?

About विश्व भारत

Check Also

दुखी मन से शिवसेना छोडा था राज ठाकरे ने : सब भुला दिया उद्धव ठाकरे ने

दुखी मन से शिवसेना छोडा था राज ठाकरे ने : सब भुला दिया उद्धव ठाकरे …

बाल ठाकरे ने अमित शाह को दिलवाई थी जमानत: मदद हेतु मोदी गए थे मातोश्री

बाल ठाकरे ने अमित शाह को दिलवाई थी जमानत: मदद हेतु मोदी गए थे मातोश्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *