Breaking News

नागपूर के महादुला के सैकडो नागरिक कांग्रेस में शामिल

 

✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:की रिपोर्ट

कामठी तहसील के महादुला परिसर के सैकडों नागरिक कार्यकर्ता कांग्रेस के पूर्व नगर पार्षद श्री रत्नदीप रंगारी के नेतृत्व मे सम्मान पूर्वक कांग्रेस मे शामिल हुए।परिणामत: अब कांग्रेस पार्टी की वैल्यू एवं नीव तेजी से मजबूती की ओर बढ रही है!
हालही कांग्रेस के दमदार पूर्व मंत्री एवं सावनेर विधानसभा के कर्मठ विधायक श्री सुनिलभाऊ केदार के हाथों सभी शामिल कार्यकर्ताओं को पंजा चिन्ह गमछा से सहर्ष स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि बतौर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेश भोयर, जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ताबाई कोकर्डे, जि प उपाध्यक्ष कुंदाताई राऊत,अवंतिका लेकुरवाले, दिशा चनकापुरे, कुणाल इटकेलवार प्रमुखता उपस्थित थे। कार्यक्रम मे गंगाधर ढेंगरे, संजय रामटेके, कैलाश खोरगडे, शरद मेश्राम,शैलेश गजघाटे,विकास लझडे, कृष्णा भोयर,बब्लू मस्करे,कुलदीप सहारे, कैलाश खोरगडे,संदीप मेश्राम, मनीष वासनिक, गणेश साहू,देवेन्द्र लांजेवार, रोहित भालाधरे, आदित्य बोरकर, राहुल महानंदिया, मासूम महानंदिया, गणेश राऊत,सागर डुकरे, निखिल राऊत,राजू शेन्डे,अजय साहू,आकाश भलावी, निखिल मासुलकर, प्रवीण नागपुरे, सूरज सिन्हा, ऋषिकेश भिंडे,आकाश गुप्ता,दीपक भागलकर, सोनू पैकराव, राजू कुर्दरकर, बब्लू चंद्रिकापुरे, ज्ञानेश्वर, नागपुरे, रविंद्र गजभिये, अमोल बोबर्डे संदीप खोब्रागडे, आशीष जारवार, प्रदीप खोब्रागडे, आकाश वंजारी, कैलाश शेंडे, निकेश राऊत,बिट्टू खंडारे इत्यादि ने कार्यक्रम में बढ चढकर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कांग्रेस के पूर्व नगर पार्षद श्री रत्नदीप रंगारी ने सभी मुख्य और प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ तथा पुष्पहारों से सहर्ष स्वागत किया और आगामी आम चुनावों मे कांग्रेस पार्टी की बहूमतों से विजयी भव:की कामना की है।

About विश्व भारत

Check Also

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

राजनीति मे ‘यूज एण्ड थ्रो’की नीति से लाखो युवक युवतियों का भविष्य तबाह 

राजनीति मे ‘यूज एण्ड थ्रो’की नीति से लाखो युवक युवतियों का भविष्य तबाह नागपुर। भारतवर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *