सेवा फाउंडेशन और अएज़ल फाउंडेशन के तरफ से ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड का स्वागत कार्यक्रम बोर्ड के ऑल इंडिया महासचिव अल्लामा बुनाई हसानी की अध्यक्षता में मोमिनपुरा बकरा मंडी होटल अज़ीम बाबू में रखा गया, प्रस्तावना में मैंने नागपुर शहर में चल रही बेहतर शिक्षा स्वास्थ और रोज़गार के संकल्प को विस्तार से रखा और और अनेक एनजीओ के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया, ए ऊ बी के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनाई हसानी ने भी ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों में अवकाफ की ज़मीनों की सुरक्षा, उर्दू मीडियम की शालाओं में अरबी को शामिल करना, और शिक्षा के स्तर को ऊंचा बनने के लिए जो कार्य कर रहे हैं उन्हें सामने रखा, और नागपुर के विधानसभा सत्र में विशेष मुद्दों को लेकर धरना दिए जाने का जिक्र किया,इस अवसर पर बोर्ड के पद अधिकारी”अली जनाब सिद्दीकी साहब ,सलीम सारंग,
मुंबई,शबाना खान प्रिंसिपल मुंबई, जे़बा मलिक (ट्रस्टी)प्रिंसिपल साबू सिद्दिक इंजीनियरिंग कॉलेज मुंबई, फैसल साहब सज्जादा नशीन बी बी का मकबरा ,औरंगाबाद , अहमद रजा़ साहब गोरखपुर उत्तर प्रदेश,भी मौजूद थे साथ ही नागपुर से डॉ मोहम्मद युसूफ (वकफ में एचडी), शतरंजीपुरा बगदादिया (र.अ) ट्रस्ट के सचिव शारिक परवेज़, मोमिनपुरा बाज़ार समिति के सचिव अमजद हुसैन, नागपुर जिला कांग्रेस महासचिव डॉ इरफान अहमद, अएज़ल फाउंडेशन के यूसुफुन नबी खान, शबाना खान , सेवा फाउंडेशन के अबरार खान , एजाज़ बख्श, शहजा़द खान
डॉ एहसान अहमद,राफिया खान, फसीहा खानम,शहनाज शेख, नाज़िया अंसारी, अध्यापक इनामुर रहीम ,मज़हर अंसारी मौजूद रहे.
Check Also
नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन
नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन टेकचंद्र सनोडिया …
नागपूर जिल्ह्यात चोवीस तासांत ६ मुलांचा बुडून मृत्यू
नागपूर जिल्ह्यातील रामेटकमधील पेंच नदीच्या कालव्यावर फिरायला गेलेल्या आठ विद्यार्थ्यांना पोहण्याचा मोह आवरता आला नाही. …