Breaking News

उद्धव ठाकरे को लेकर बातचीत,CM शिंदे की बैठक : विधानसभा चुनाव की हलचल तेज

उद्धव ठाकरे को लेकर बातचीत,CM शिंदे की बैठक : विधानसभा चुनाव की हलचल तेज

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

मुंबई। उद्धव ठाकरे ने साल की दूसरी छमाही में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एकनाथ शिंदे ने भी वर्षा में मीटिंग बुलाई। इधर अजित गुट ने भी विधानसभा सीटों पर दावा ठोंकना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में सभी राजनीति दल ने आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के बाद सोमवार को शिंदे सेना, उद्धव सेना, दोनों एनसीपी ने चुनाव में लग जाने के लिए कहा। सोमवार को अजित पवार और शरद पवार की एनसीपी ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को चुनाव में लग जाने के लिए कहा। वहीं, उद्धव सेना और शिंदे सेना ने अपनी पार्टी के सांसदों, विधायकों की बैठक बुलाकर विधानसभा की तैयारी में जुटने के लिए कहा है। इधर सीटों को लेकर भी खींचतान शुरू हो गई है। अजित पवार की एनसीपी ने विधानसभा की 80 सीटों पर दावा किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने सीधे-सीधे 80 सीटों की मांग तो नहीं कि लेकिन यह ज़रूर कहा कि पार्टी को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बराबर सीटें मिलनी चाहिए। पवार की पार्टी के मंत्री अनिल पाटील ने विधानसभा चुनाव में 80 सीटों की मांग की है। उन्होंने जलगांव, धुले सहित अन्य जिले की सीटों पर दावा किया गया है।

लोकसभा में किसकी सरकार, कौन आगे, कौन पीछे, हर

लोकसभा में किसकी सरकार, कौन आगे, कौन पीछे, हर

पार्टी के स्थापना दिवस की बैठक में भुजबल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बराबर सीटें मिलनी चाहिए। आगामी चुनाव में सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना होगा।

About विश्व भारत

Check Also

विदर्भ-मराठवाड्याचा संपर्क तुटला : नागपुरात पावसाचा जोर

महाराष्ट्रातील अनेक जिल्ह्यांमध्ये सध्या मुसळधार पाऊस पडत आहे. विशेषत: मराठवाड्यात प्रचंड पाऊस पडतोय. अनेक जिल्ह्यांमध्ये …

BJP आमदार परिणय फुके यांच्यासह कुटुंबीयांवर गुन्हा दाखल

भाजपचे विधानपरिषद आमदार परिणय फुके यांच्यासह त्यांच्या कुटुंबीयांवर अंबाझरी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *