Breaking News

जंगलो में आदमखोर भेड़ियों के आंतक से लोगो में डर

जंगलो में आदमखोर भेड़ियों के आंतक से लोगो में डर

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

बहराइच। उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों ने 35 से ज्यादा गांवों में आतंक का माहौल बना दिया है. यहां लोग रात में चैन की नींद नहीं ले पाते हैं. लोग रात-रातभर जाकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं. वन विभाग का कहना है कि महसी तहसील इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है, जो बच्चों को निशाना बना रहा है. इनमें से एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ लिया गया है यानी अबतक पांच भेड़िये पकड़ में आ चुके हैं और अब वन विभाग छठे भेड़िये की तलाश में जुटा है. bahraich

वन विभाग ने सिसैया चूणामणि हरबक्शपुरवा गांव से आदमखोर को पकड़ा है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल, पिंजरे और ड्रोन कैमरे लगवाए थे. यहां पुलिस और वन विभाग की टीमें दिन-रात गश्त कर रही हैं ताकि भेड़िये बच्चों को शिकार न बना पाएं. wolf

बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं. जहां बहराइच के डीएफओ इन भेड़ियों की संख्या कुल छह बता रहे हैं तो प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन बता रहे हैं. इन गांवों में भेड़ियों की वजह से डर का ऐसा माहौल बना है कि लोग रात-रातभर जागकर गांव का पहरा दे रहे हैं. अपने बच्चों और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें अंधेरा होने के बाद घर के बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

ये भेडिया प्रजाति का आतंकी जानवर ने मात्र उत्तरप्रदेश ही नहीं अनेक राज्यों के जंगल और पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय है। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, छिन्दवाडा जिले के सतपुडा पचमढी के जंगलों मे तथा सिवनीञजिले के कर्मचारी बरेलीपार, कुरई, खबासा,और रुखड के जंगलों में बहुतायत में पाया जाता है।यह वन्य प्राणी बकरियां, कुत्तों और पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाता है।

About विश्व भारत

Check Also

पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को BJP का बड़ी मिनिस्ट्री का ऑफर!

पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को BJP का बड़ी मिनिस्ट्री का ऑफर! टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

ट्रैक्टर से 103 बोरी अवैध धान जब्त

ट्रैक्टर से 103 बोरी अवैध धान जब्त टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट रायगढ़।छत्तीसगढ राज्य शासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *