Breaking News

नागपूर के कोराडी विद्युत कालोनी की सडकों पर दुर्घटना का मंडराता खतरा

नागपूर के कोराडी विद्युत कालोनी की सडकों पर दुर्घटना का मडराता खतरा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

कोराडी। स्थानीय तापीय विद्युत परियोजना में कार्यरत श्रमिक आवासीय कालोनी की आंतरिक सडकों की हालत दयनीय स्थिति में होने से वाहन चालक श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ड्यूटी पर आने और जाने वाले कर्मियों के दो पहिए और चार पहिए वाहन उछलते कूदने अपने गन्तव्य में पंहुचना पडता है। सडक पर जगह जगह उबड खाबड गड्डों के कारण वाहनों के कलपुर्जे तो ढीले पडते ही है अपितु वाहन चालक कर्मियों की हालत भी खराब हो रही है। हालकि पिछले 5-6 सालों से कोई भी वाहन चालक कर्मियों को दुर्घटना का शिकार नहीं होना पडा हैं? हालत गंभीर हूई तो इलाज के लिए महानिर्मिती का दवाखाना आवास कालोनी मे उपलब्ध है।
विधुत आवास कालोनी मे कनिष्ठ अभियंता ,सहायक अभियंता,उप कार्यकारी अभियता, अधीक्षक अभियंता उप मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंता सहित विधुत केंद्र के सभी शैक्सन अभियंता ईंचार्ज द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शैकडों कर्मचारियों और अधिकारियों को जोखिम भरा सफर तय करना पडता है।सबसे अधिक परेशानियां महिला कर्मियों और महिला अधिकारियों को भुगतना पड रहा हैं।

संंबधित अधिकारी का स्पष्टीकरण

इस संबंध में कोराडी पावर प्लांट के स्थापत्य सुव्यवस्था विभाग के अधीक्षक अभियंता संतोष चंद्रमणी का मानना है कि निधि के अभाव मे मेंटनेंस नहीं हो पाया है दरअसल में कॉलोनी के आंतरिक मार्गों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए हेड आफिस को प्रपोजल भेजा गया है।यह कार्य प्रोजेक्ट विंग के तरफ सौंपा जाएगा।

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील कोराडी वसाहतीत बिबट्याला जे्रबंद केल्याने नागरिकांना दिलासा

नागपुरातील कोराडी वसाहतीत बिबट्याला जे्रबंद केल्याने नागरिकांना दिलासा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   नागपुर …

नागपूर जिल्ह्यातून कोणत्या आमदाराला मंत्रिपद मिळणार?आठपैकी तब्बल…

तब्बल ११ दिवसांच्या प्रतीक्षेनंतर भाजपच्या गटनेतेपदी देवेंद्र फडणवीस यांची निवड झाली व मुख्यमंत्री बनण्याचा मार्ग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *