नागपूर के कोराडी विद्युत कालोनी की सडकों पर दुर्घटना का मडराता खतरा
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
कोराडी। स्थानीय तापीय विद्युत परियोजना में कार्यरत श्रमिक आवासीय कालोनी की आंतरिक सडकों की हालत दयनीय स्थिति में होने से वाहन चालक श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ड्यूटी पर आने और जाने वाले कर्मियों के दो पहिए और चार पहिए वाहन उछलते कूदने अपने गन्तव्य में पंहुचना पडता है। सडक पर जगह जगह उबड खाबड गड्डों के कारण वाहनों के कलपुर्जे तो ढीले पडते ही है अपितु वाहन चालक कर्मियों की हालत भी खराब हो रही है। हालकि पिछले 5-6 सालों से कोई भी वाहन चालक कर्मियों को दुर्घटना का शिकार नहीं होना पडा हैं? हालत गंभीर हूई तो इलाज के लिए महानिर्मिती का दवाखाना आवास कालोनी मे उपलब्ध है।
विधुत आवास कालोनी मे कनिष्ठ अभियंता ,सहायक अभियंता,उप कार्यकारी अभियता, अधीक्षक अभियंता उप मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंता सहित विधुत केंद्र के सभी शैक्सन अभियंता ईंचार्ज द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शैकडों कर्मचारियों और अधिकारियों को जोखिम भरा सफर तय करना पडता है।सबसे अधिक परेशानियां महिला कर्मियों और महिला अधिकारियों को भुगतना पड रहा हैं।
संंबधित अधिकारी का स्पष्टीकरण
इस संबंध में कोराडी पावर प्लांट के स्थापत्य सुव्यवस्था विभाग के अधीक्षक अभियंता संतोष चंद्रमणी का मानना है कि निधि के अभाव मे मेंटनेंस नहीं हो पाया है दरअसल में कॉलोनी के आंतरिक मार्गों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए हेड आफिस को प्रपोजल भेजा गया है।यह कार्य प्रोजेक्ट विंग के तरफ सौंपा जाएगा।